Coronavirus News Live: मनीष सिसोदिया बोले, 'स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक में चीन से आने वाली फ्लाइटस को डिले करने का रखा प्रस्ताव'
Coronavirus News Live: भारत में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के खतरे को देखते हुए रैंडम सैंपलिंग (Random Sampling) समेत कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

Background
Coronavirus News Live: चीन एक बार फिर आफत बनकर सबके सामने खड़ा हो गया है. यहां बढ़ते कोरोना के मामलों ने सभी देशों की टेंशन बढ़ी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना को लेकर बीते दिन यानी 22 दिसंबर को हाई लेवल मीटिंग की थी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने भी समीक्षा बैठक की.
भारत का जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने पर भी पूरा फोकस है, जिससे कोरोना के नए वेरिएंट का पता लगाया जा सके. इसके अलावा भारत में नए वेरिएंट BF.7 के खतरे को देखते हुए रैंडम सैंपलिंग (Random Sampling) समेत कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार तैयार दिख रही है. बीते दिन संसद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी यही कहा था कि भारत कोरोना को लेकर पूरी तरह से तैयार है.
एम्स ने जारी की कोविड एडवाजरी
चीन में कोरोना बढ़ने का असर अब भारत में पूरी तरह दिखने लगा है. दिल्ली एम्स ने भी कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक अब एम्स के स्टाफ को अस्पताल परिसर में कोविड नियमों का पालन करना जरूरी होगा. परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
यूपी में पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना जरूरी
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. सैनिटाइजर का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस कर्मियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.
पंजाब में बनेगा कोविड सेल
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह ने कहा कि राज्य में एक सेल बनाएंगे जहां कोविड की जानकारी आती रहेगी. सरकारी और निजी अस्पतालों को मिलाकर करीब 15,000 बेड है. जरूरत पड़ने पर इसको बढ़ाया जाएगा.
सीएम प्रमोद सावंत बोले- कोरोना की स्थिति देख रहे हैं
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बताया कि कोविड की तैयारी के लिए 27 को जो मॉक ड्रिल होने वाला है वो गोवा में भी होगा. गोवा में जो अंतरराष्ट्रीय यात्री आ रहे हैं उनके लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की 2 फीसदी टेस्टिंग कर रहे हैं. हम वर्तमान में पूरे भारत और गोवा राज्य में भी कोरोना की स्थिति देख रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















