Corona Vaccine: सरकार ने कहा- पूरे देश में टीकाकरण की जरूरत नहीं, ICMR ने कहा- हमारा मकसद ट्रांसमिशन को तोड़ना
ICMR ने कहा- हमारा मकसद वायरस के ट्रांसमिशन को ब्रेक करना है और अगर ये ब्रेक हो गया तो पूरे देश में टीकाकरण की जरुरत नहीं पड़ेगी.

नई दिल्ली: कोरोना के टीकाकरण को लेकर ICMR के डीजी बलराम भार्गव ने बड़ा बयान दिया है. बलराम भार्गव ने कहा हमारा मकसद वायरस के ट्रांसमिशन को ब्रेक करना है और अगर ये ब्रेक हो गया तो पूरे देश में टीकाकरण की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि पूरे देश के टीकाकरण की बात सरकार ने कभी नहीं कही है.
I just want to make this clear that the govt has never spoken about vaccinating the entire country. It's important that we discuss such scientific issues, based on factual information only: Health Secretary on being asked how much time it will take to vaccinate the entire country pic.twitter.com/cZeEQr8Pvw
— ANI (@ANI) December 1, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय ने और क्या कहा ? स्वास्थय मंत्रालय ने बताया, ''दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत की स्तिथि बेहतर है. पिछले 7 दिनों भारत प्रति दस लाख आबादी में 211 केस है जबकि यूएस में 3354. इसी तरह भारत में प्रति दस लाख आबादी में 100 मौत हुई सात दिनों जबकि बाकी देशों में कई ज्यादा है. प्रति दिन टेस्ट के मामले में भारत यूएस, रूस, यूके और फ्रांस से आगे है.''
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ''पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रहा है, नए संक्रमण के मामलो में भी कमी आई है. पांच राज्य जहां एक्टिव केस कम हो रहे है वो महाराष्ट्र कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश हैं.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























