कोरोना वायरस: छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 93 नए मामले आए सामने, 773 हुआ आंकड़ा
देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी कोरोना बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 93 नए कोरोना मरीज मिले हैं.नए मिले संक्रमितों में दो डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

रायपुरः छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 773 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 93 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई. छत्तीसगढ़ में मार्च में संक्रमण का पहला मामला आने के बाद यह पहली बार है कि जब एक दिन में इतनी अधिक संख्या में लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है, उनमें दो डॉक्टर भी शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 93 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है. इनमें महासमुंद और जशपुर जिले से 19-19, बिलासपुर से 17, जांजगीर से नौ, रायपुर और राजनांदगांव से छह-छह, रायगढ़ से पांच, कबीरधाम से चार, बलौदाबाजार और गरियाबंद से तीन-तीन तथा सूरजपुर से दो मरीज शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में राज्य के क्षेत्रीय समाचार चैनल के पत्रकार की 16 वर्षीय बेटी में भी शामिल है. उन्होंने बताया कि पत्रकार की बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पत्रकार व उसके परिवार के अन्य सदस्यों को क्वॉरंटीन में रखकर उनके नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है.
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 17 मरीजों को इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 773 हो गई है. जिनमें 565 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि 206 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कुल 19,510 पृथक-वास केंद्रों में 2,23,366 लोगों को रखा गया है. वहीं 51,638 व्यक्ति अपने घरों में पृथक-वास में हैं. राज्य में अब तक 78,988 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
यह भी पढ़ेंः
Unlock-1 के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किए SOP, जानिए धार्मिक स्थलों के लिए क्या हैं नियम
महाराष्ट्र: कोरोना की वजह से 24 घंटों में रिकॉर्ड 123 लोगों की मौत, 30 पुलिसकर्मी गंवा चुके हैं जान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















