बंगाल में कोरोना के कारण बढ़ी सख्ती, शादियों-सभाओं में 50 से ज्यादा लोगों की इजाजत नहीं
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी से 96 लोगों की मौत हो गई जो एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी गई है. उधर, राज्य सरकार ने एक आदेश में कहा है कि कोरोना के गंभीर खतरे को देखते हुए अब शादियों और सभाओं में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का कहर जारी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी से 96 लोगों की मौत हो गई जो एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी गई है.
वहीं राज्य सरकार ने एक आदेश में कहा है कि कोरोना के गंभीर खतरे को देखते हुए अब शादियों और सभाओं में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. इसके अलावा जो लोग भी इन आयोजनों में शामिल होंगे, उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल यानी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा.
#COVID19: In an order, West Bengal government says more than 50 people will not be allowed in weddings and other congregations pic.twitter.com/10v7VFuDov
— ANI (@ANI) May 1, 2021
इसके अलावा बाजार, हाट सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुलेंगे और दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक खुलेंगे. इस नियम के तहत सभी रिटेल, आउटलेट्स और दुकानें आएंगी. बिजली, हेल्थकेयर, टेलीकॉम, ट्रांसपोर्ट, ग्रोसरी, स्वीट्स, मीट शॉप, दूध की सप्लाई पर ये नियम लागू नहीं होंगे लेकिन इन सेक्टरों में काम करने वालों को भी कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करना होगा.
वहीं पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि एक दिन में रिकॉर्ड 17,411 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 8,23,366 हो गई है. पिछले 24 घंटे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 28 कोलकाता से और 20 उत्तर 24 परगना जिले से हैं. पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 13,932 लोग बीमारी से उबरे हैं. राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,13,624 है.
ये भी पढ़ें: अदार पूनावाला को मिल रही पॉवरफुल लोगों से धमकियां, बोले- फोन कॉल्स सबसे बुरी चीज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















