एक्सप्लोरर
कनॉट प्लेस में लेजर शो के चलते 70-80 प्रतिशत कम हुआ कारोबार: कारोबारी
कनॉट प्लेस के कारोबारियों ने दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित चार दिवसीय लेजर शो के लिये कुछ सड़कों और पार्किंग क्षेत्र बंद होने के चलते उनका कारोबार 70-80 प्रतिशत तक गिर गया है.

दिल्ली सरकार ने राजधानी के लोगों को पटाखों से दूर रखने की कोशिश के साथ लेज़र शो किया. खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस सफल आयोजन पर कहा कि इस बार उन्होंने अब तक एक भी पटाखे की आवाज़ नहीं सुनी है. लेकिन अब इस लेज़र शो के बाद कनॉट प्लेस के कारोबारियों ने अपनी परेशानी बताई है.
कनॉट प्लेस के कारोबारियों ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित चार दिवसीय लेजर शो के लिये कुछ सड़कों और पार्किंग क्षेत्र बंद होने के चलते उनका कारोबार 70-80 प्रतिशत तक गिर गया है. नयी दिल्ली व्यापार संघ (एनडीटीए) के अनुसार 26 अक्टूबर को चार दिवसीय लेजर शो शुरू होते ही सैंकड़ों दिल्लीवासी शहर का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में "सामुदायिक और प्रदूषण मुक्त" दीवाली मनाने के लिये इकट्ठा हुए. लेजर शो के आयोजन का उद्देश्य लोगों को पटाखे नहीं चलाने के लिये प्रोत्साहित करना है. कारोबारियों ने लेजर शो शुरू होते ही प्रदर्शन शुरू कर दिया. एनडीटीए के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा, "अधिकतर शोरूम और रेस्त्रां में बिक्री 70-80 प्रतिशत तक गिर गई है और दिल्ली सरकार दावा कर रही है कि लेजर शो के चलते कारोबार बढ़ेगा." कनॉट प्लेस में प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों ने कहा, "कनॉट प्लेस वाणिज्यिक केन्द्र है न कि मेले का मैदान." एनडीटीए ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.आज दिल्ली के लोगों ने एक ऐतिहासिक शुरुआत की है
दिल्ली ने भगवान राम का स्वागत पटाखों के प्रदूषण के बिना, शानदार लाइट और म्यूज़िक के साथ किया दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को मैं तहेदिल से बधाई देना चाहता हूँ। #DilliKiDiwali pic.twitter.com/vSdiLqrvUc — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 26, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















