'हिम्मत कैसे हुई...', पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बल्ले से चलाई AK-47 तो भड़कीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, PM मोदी से किया सवाल
Asia Cup 2025 IND vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक के बाद बल्ले से बंदूक चलाकर जश्न मनाया था. इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुस्सा जाहिर किया है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पाकिस्तानी क्रिकेटर साहिबजादा फरहान के जश्न मनाने के अंदाज को लेकर गुस्सा जाहिर किया है. फरहान ने रविवार (21 सितंबर) को भारत-पाकिस्तान मैच के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले के दौरान अर्धशतक लगाया. उन्होंने इसके बाद विवादित तरीके से जश्न मनाया. इसको लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सवाल किया.
सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर साहिबजादा फरहान की फोटो शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''शाबाश मोदी जी! बस, यही देखना बाकी था, इसीलिए खिलवा रहे हैं क्रिकेट? इसकी हिम्मत कैसे हुई यह करने की?'' दरअसल विपक्ष ने भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर काफी विरोध किया था. अब साहिबजादा फरहान ने अपने जश्न के तरीके से विवाद खड़ा कर दिया.
क्या था पूरा मामला
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का मुकाबला दुबई में खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 171 रन बनाए. ओपनर साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में 58 रन बनाए. उन्होंने अर्धशतक के बाद बल्ले से बंदूक चलाने का एक्शन दिखाया. पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. अब फरहान का गन सेलिब्रेशन विवादों में है.
शाबाश मोदी जी!
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 21, 2025
बस, यही देखना बाक़ी था
इसीलिए खिलवा रहे हैं क्रिकेट?
इसकी हिम्मत कैसे हुई यह करने की?
नरेंद्र मोदी एक कमज़ोर प्रधानमंत्री हैं pic.twitter.com/Ms2KF7U308
भारत ने पाकिस्तान को दोनों मैचों में हराया
भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पहले मैच में 7 विकेट से रौंदा था. यह मुकाबला 14 सितंबर को खेला गया था. वहीं इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. यह सुपर फोर का मुकाबला था.
भारतीय खिलाड़ियों ने पाक खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ
भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 में पहले मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया था. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद कहा था कि हम पहलगाम के पीड़ितों के साथ खड़े हैं. पाकिस्तान ने हाथ न मिलाने को लेकर आईसीसी से शिकायत भी की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















