राहुल गांधी की बिहार चुनाव से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस, BJP पर लगाया वोट चोरी का आरोप, कहा - 'अलग-अलग दिन क्यों होते हैं चुनाव'
Bihar Election: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि लोकतंत्र में हर पार्टी को सत्ता विरोध का सामना करना पड़ता है, लेकिन भाजपा ऐसी पार्टी है, जिस पर इसका प्रभाव नहीं पड़ता है.

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया. राहुल ने गुरुवार (7 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव को लेकर सवाल कर दिया. उन्होंने बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले इलेक्ट्रोनिक मशीनें नहीं थीं, फिर भी एक दिन में पूरे देश में चुनाव हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "लोकतंत्र में हर पार्टी को सत्ता विरोध का सामना करना पड़ता है, लेकिन पता नहीं क्या वजह है कि बीजेपी पर इसका प्रभाव नहीं पड़ता और वह ऐसी इकलौती पार्टी भी है. उन्होंने कहा, ''पहले इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन नहीं थी, फिर भी पूरा देश एक ही दिन वोटिंग करता था. अब महीनों वोटिंग चलती है. क्यों अलग-अलग दिन वोटिंग की जाती है.''
राहुल ने इलेक्शन कमीशन पर उठाया सवाल
उन्होंने इलेक्शन कमीशन पर भी सवाल उठा दिया. राहुल ने कहा, ''एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल कुछ और दिखाते हैं, जैसा कि हरियाणा और मध्य प्रदेश के चुनावों में देखा गया, और फिर अचानक रिजल्ट कुछ और ही आ जाता है. इसमें बहुत बड़ा अंतर देखने को मिला है. हमारा सर्वे भी काफी मजबूत रहता है, लेकिन उसका नतीजा भी अलग ही दिखता है. सर्वे में जो भी दिखता है, रिजल्ट उसके विपरीत आ जाता है.''
राहुल ने महाराष्ट्र चुनाव में भी धांधली का लगाया आरोप
राहुल ने कहा, ''महाराष्ट्र में 5 महीनों में बहुत ज्यादा नए वोटर जुड़ गए, ये 5 सालों के मुकाबले काफी ज्यादा हैं. इसी वजह से हमें शक हुआ. विधानसभा चुनाव में हमारा गठबंधन हार गया, लेकिन लोकसभा में हम जीत गए. हमें शक है कि महाराष्ट्र चुनाव में धांधली हुई. एक करोड़ नए वोटर अचानक कहां से आ गए. हमने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट मांगी, लेकिन उन्होंने वोटर लिस्ट नहीं दी.''
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "...In Maharashtra, the addition of more voters in 5 months than in 5 years raised our suspicions and then a huge jump in voter turnout after 5 pm. In Vidhan Sabha, our alliance was wiped and in Lok Sabha, our… pic.twitter.com/wFAQTuyJcM
— ANI (@ANI) August 7, 2025
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















