गांधी संकल्प रैली: राहुल बोले- मोदी की गाड़ी पंक्चर हुई, इंजन भी फटा, अब कांग्रेस पर भरोसा कीजिए

वर्धा: महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर महाराष्ट्र के वर्धा में आयोजित गांधी संकल्प रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी की गाड़ी पंक्चर हो गई है और उनकी गाड़ी का इंजन भी फट गया है. मोदी सरकार ने जनता के भरोसे को तोड़ दिया. इसलिए इसबार आप कांग्रेस पर भरोसा कीजिए. इस रैली में राहुल गांधी ने नोटबंदी, रोजगार, किसानों के मुद्दे और राफेल डील जैसे कई मुद्दों पर मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए.
नफरत और क्रोध फैलाते हैं मोदी- राहुल
राहुल गांधी ने कहा, ‘’15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने भाषण में कहा कि मेरे प्रधानमंत्री बनने से पहले हिंदुस्तान सो रहा था. मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद दुनिया को लगा कि हिंदुस्तान जग गया है. मैं सोच रहा था कि प्रधानमंत्री कैसे व्यक्ति हैं? लाल किले से देश के लोगों का अपमान करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’प्रधानमंत्री गांधी जी की मूर्ति के सामने हाथ जोड़ते हैं, लेकिन कहते हैं देश को तोड़ना है. वह लोगों को जाती-धर्म में लड़वाते हैं. नफरत और क्रोध फैलाते हैं.’’
सरकार ने किसानों को कुछ नहीं दिया- राहुल
रोजगार के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा, ‘’15 लाख का वादा सच था या झूठ? दो करोड़ रोजगार का वादा सच था या झूठ? किसानों से कहा था कि सही दाम दिलवाऊंगा. सच बोला था या झूठ?’’ उन्होंने कहा, ‘’सोयाबीन, कपास, मसूर की दाल. सबके दाम घट गए हैं. इस सरकार ने किसानों को कुछ नहीं दिया.’’
राफेल डील को लेकर क्या बोले राहुल?देश के सामने रोजगार की बड़ी समस्या है, बीजेपी के लोग और नरेन्द्र मोदी जी हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं दिला सकते| कांग्रेस पार्टी ही युवाओं का भरोसा रख सकती है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#GandhiSankalpRally #GandhiAt150 pic.twitter.com/Yk0xO26ztd
— Congress (@INCIndia) October 2, 2018
राफेल डील को लेकर राहुल ने कहा, ‘’मोदी जी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनना चाहता हूं. प्रधानमंत्री ने गांधी जी पर लेख भी लिखा है. आप बताइए कि आम लोगों की जेब से 30 हजार करोड़ रुपया निकाल कर सरकारी कंपनी की बजाय अनिल अंबानी के जेब डाल दिया. ये कैसी चौकीदारी है? अनिल अंबानी की कम्पनी को जहाज बनाने का कोई अनुभव नहीं है. अनिल अंबानी पर 45 हजार करोड़ का कर्ज है. लेकिन बैंकों का पैसा लौटा नहीं रहे.’’
उन्होंने कहा, ‘’मोदी सरकार ने 526 करोड़ के जहाज को 1600 करोड़ में क्यों खरीदा? फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी को ठेका देने के लिए फ्रांस सरकार को कहा. सरदार पटेल, चीन, पाकिस्तान, गांधी पर बोलते हैं लेकिन राफेल पर मेरे सवालों का जवाब नहीं देते. आंख से आंख नहीं मिला पा रहे. क्योंकि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं.’’
किसानों को लेकर क्या बोले राहुल?
किसानों के मुददे पर राहुल गांधी ने कहा, ‘’देश का किसान हाथ जोड़ कर सही दाम की मांग कर रहा है. कर्जा माफी की मांग कर रहा है, लेकिन पिछले चार सालों में मोदी जी ने सबसे अमीर 15-20 लोगों का तीन लाख 20 हजार करोड़ रुपया कर्ज माफ कर दिया. लेकिन किसानों से मोदी और जेटली कहते हैं ये हमारी नीति नहीं है.’’
नोटबंदी को लेकर क्या बोले राहुल?
नोटबंदी को लेकर राहुल ने कहा, ‘’पीएम मोदी ने नोटबंदी लागू करके आम जनता को लाइन में लगवा दिया. क्या लाइन में अम्बानी, माल्या, चौकसी खड़े मिले थे? उन्होंने पिछले दरवाजे से काला धन सफेद कर लिया. हिंदुस्तान के चोरों ने प्रधानमंत्री की मदद से लाखों करोड़ रुपए का काला धन सफेद कर लिया. पीएम चौकीदार नहीं भागीदार है.’’
वीडियो देखें-टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















