पीएम के नाले से गैस वाले बयान पर राहुल की चुटकी, कहा- मोदी जी अपने सामने पाइप लगाओ, देखें गैस निकलती है
राहुल ने कहा, मोदी जी एक काम करिए, आप बहुत बोलते हैं...अपने सामने एक पाइप लगाओ, देखते हैं गैस निकलती है या नहीं.''

नई दिल्ली: बीते साल 10 अगस्त को वर्ल्ड बायोफ्यूल डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाले की गैस से चाय बनाने वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुटकी ली है. राहुल ने कहा, ''पीएम कहीं जाएंगे तो कहेंगे कि बड़ी शानदार चीज देखी मैंने, एक ढ़ाबा था, नाला था, एक स्टील का बर्तन रखा...पाइप लगाया, गैस निकली चूल्हा जलाया. मोदी जी एक काम करिए, आप बहुत बोलते हैं...अपने सामने एक पाइप लगाओ, देखते हैं गैस निकलती है या नहीं.''
#WATCH Rahul Gandhi says, "Kahin jaenge, kahenge badi shandar cheez dekhi maine, ek dhaba tha, nala tha, ek steel ka bartan rakha pipe lagaya, gas nikli chulha jalaya. Modi ji ek kaam kariye, aap bahot bolte hai, apne saamne ek pipe lagao, dekhte hain gas nikalti hai ya nahi." pic.twitter.com/l9byzTJWwF
— ANI (@ANI) January 30, 2019
बता दें कि 10 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने बायोफ्यूल डे के मौके पर संबोधित करते हुए तीन किस्से सुनाए. पहला किस्सा नाले से गैस निकालने को लेकर था. प्रधानमंत्री ने बताया था कि ''मैंने एक अखबार में पढ़ा था, एक छोटे से नगर में नाले के पास कोई चाय का ठेला लेकर खड़ा रहता था और चाय बेंचता था. अब कोई चाय बनाने की बात आती है तो मेरा ख्याल जल्दी आता है. वहीं पर एक गंदी नाली जाती थी. अब इसके दिमाग में कोई विचार आया. जहां भी गंदी नाली होती हैं वहां गैस निकलती है. उसने एक बर्तन में छेद करके उसमें पाइप लगा दी और जो गटर से गैस निकलती थी उसे पाइपलाइन से अपने ठेले में ले लिया. चाय बनाने के लिए वह उसी गैस का उपयोग करने लगा. सिंपल सी टेक्नॉलजी!''
पर्रिकर से मिलने के बाद राहुल गांधी का दावा- राफेल डील बदलते समय पीएम ने रक्षा मंत्री से नहीं पूछा
यहां देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















