कांग्रेस ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी, महाराष्ट्र में अशोक चव्हाण की जगह थोराट को बनाया प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को पार्टी ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए बालासाहेब थोराट को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया. इसके साथ ही कई कमेटी भी गठित की.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में इसी साल के आखिरी में होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं. पार्टी ने अशोक चव्हाण की जगह बालासाहेब थोराट को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. साथ ही कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए कमिटियों का गठन किया है. चुनाव समिति का अध्यक्ष बालासाहेब थोराट को बनाया गया है. कैंपेन कमेटी की जिम्मेदारी नाना पटोले को दी गई है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान को मेनिफेस्टो कमेटी और सुशील कुमार शिंदे को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
कांग्रेस ने अध्यक्ष के साथ पांच वर्किंग प्रेसिडेंट (कार्यकारी अध्यक्ष) भी नियुक्त किए हैं. पांच नेताओं में नितिन राउत, बसवराज पाटिल, विश्वजीत कदम, यशोमति चंद्रकांत ठाकुर और मुजफ्फर हुसैन शामिल हैं. नियुक्ति पत्र पर संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर हैं और इसमें कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ये नियुक्तियां की है. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष की जगह किसी का नाम नहीं लिखा है.
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन कांग्रेस कार्यसमिति ने इस्तीफा अस्वीकार कर दिया था. हालांकि राहुल अपने इस्तीफे पर अड़े रहे और पिछले दिनों उन्होंने अपना इस्तीफा वाला पत्र सार्वजनिक किया था. अब कांग्रेस को नए अध्यक्ष की तलाश है. कांग्रेस नेता कहते रहे हैं कि अभी भी राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष हैं.
INC COMMUNIQUE
Hon'ble Congress President has appointed Sri @bb_thorat as President of Maharashtra Pradesh Congress Committee. Dr. Nitin Raut Dr. Baswaraj M. Patil Sri. Vishvajeet Kadam Smt. Y.C. Thakur Sri. Muzaffer Hussain has been appointed as Working President pic.twitter.com/yE5ekkqNwu — INC Sandesh (@INCSandesh) July 13, 2019
INC COMMUNIQUE
Hon'ble Congress President has approved the proposal of Pradesh Election Committee, Campaign Committee, Publicity and Publication Committee of Maharashtra PCC (2/3) pic.twitter.com/tsU9Brc1W4 — INC Sandesh (@INCSandesh) July 13, 2019
आपको बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को शिवसेना और बीजेपी गठबंधन से करारी हार का सामना करना पड़ा. सूबे की 48 लोकसभा सीटों में कांग्रेस को एक और एनसीपी को चार सीटें मिली. ऐसे में कांग्रेस ने इसी साल के आखिरी में होने वाले चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















