संसद में मणिपुर पर गतिरोध खत्म करेगा 'बीच का रास्ता'? पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी नेताओं से की मुलाकात, कांग्रेस ने बताया प्लान
Manipur Violence: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी राज्यसभा में गतिरोध खत्म करने के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य विपक्षी नेताओं के पास पहुंचे.

Manipur Violence: जातीय हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर को लेकर संसद में गतिरोध गुरुवार (3 अगस्त) को भी जारी रहा. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा, ''विपक्षी गठबंधन की पार्टियों ने गतिरोध को दूर करने और राज्यसभा में मणिपुर पर बिना किसी बाधा के चर्चा कराने के लिए, सदन के नेता को एक बीच के रास्ते का प्रस्ताव दिया है. उम्मीद है मोदी सरकार मान जाएगी.''
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्षी दलों के गठबंधन के नेताओं ने सुझाव दिया कि गतिरोध को समाप्त करने में मदद के लिए बिना किसी समय सीमा के मणिपुर पर राज्यसभा में निर्बाध चर्चा शुरू की जानी चाहिए.
विपक्ष के साथ सरकार की बैठक रही बेनतीजा
इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी राज्यसभा में गतिरोध खत्म करने के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य विपक्षी नेताओं के पास पहुंचे. हालांकि, विपक्ष और सरकार के बीच आधे घंटे से ज्यादा चली ये बैठक बेनतीजा रही.
राज्यसभा में विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग और मणिपुर के मुद्दे पर व्यापक चर्चा पर अड़े हुए हैं. पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि वह (विपक्ष) नियम 267 के तहत चर्चा कराने की अपनी मांग पर नरम पड़ गया है.
पीएम मोदी के बयान की मांग मानने से केंद्र का इनकार
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री के बयान की मांग मानने से इनकार कर दिया है. हालांकि, सरकार की ओर से कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर पर बयान देंगे.
वहीं, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की ओर से सदन के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए बुलाई गई बैठक में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' सांसद शामिल हुए.
अल्पकालिक चर्चा पर तैयार है सरकार
सूत्रों ने कहा कि विपक्षी दल न तो नियम 267 या नियम 176 के तहत चर्चा का प्रस्ताव कर रहे थे, बल्कि एक अलग नियम के तहत चर्चा का प्रस्ताव कर रहे थे, जिस पर दोनों पक्ष सहमत थे. सरकार राज्यसभा के नियम 176 के तहत अल्पकालिक चर्चा आयोजित करने के लिए सहमत हो गई है. 20 जुलाई को मानसून सत्र की शुरुआत के बाद से राज्यसभा में मणिपुर के मुद्दे पर गतिरोध जारी है.
Source: IOCL























