‘चुनाव आयोग गलतफहमी में न रहे, वोट चोरी के हमारे पास पुख्ता सबूत’, बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi on ECI: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग गलतफहमी में न रहें, हमारे पास सबूत हैं.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए भारतीय चुनाव आयोग (ECI) पर निशाना साधा है. इसे लेकर राहुल गांधी ने गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया.
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से क्या कहा?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में भारतीय चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा, “चुनाव आयोग गलतफहमी में न रहे! वोट चोरी करने के आपके हथकंडों के खिलाफ हमारे पास 100 प्रतिशत पुख्ता सबूत हैं.”
उन्होंने कहा, “हम उन्हें सामने भी लाएंगे और आप इसके अंजाम से बच नहीं पाएंगे. लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद करने की कोशिश करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे.”
चुनाव आयोग राहुल गांधी के लगाए आरोपों पर कई बार दे चुका जवाब
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई बार पिछले साल 2024 के नवंबर महीने में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) पर चुनाव के नतीजों में हेराफेरी और धांधली के आरोप लगाते रहे हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने कई बार इस मामले पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता के लगाए आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
ECI ने चुनाव के नियमों को किया स्पष्ट
इसके अलावा, चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर विरोध करने के बजाए पूरी प्रक्रिया और नियमों के अनुसार अपनी बात रखने को कहा है. वहीं, भारतीय चुनाव आयोग ने नियमों को स्पष्ट करते हुए कहा, “नियमों के मुताबिक, किसी भी चुनाव नतीजे आने के 45 दिनों के अंदर इलेक्शन पिटिशन दायर करनी होती है. अगर याचिका दायर हो जाती है तो फिर चुनाव आयोग भी चुनाव से जुड़ी हुई तमाम सामग्री को सुरक्षित करके रखता है और अगर 45 दिनों के भीतर कोई याचिका नहीं आती तो चुनाव से जुड़ी हुई सभी सामग्री को हटा दिया जाता है.
यह भी पढे़ेंः भारत-ब्रिटेन की डील से शराबियों की मौज, कपड़े-जूते भी मिलेंगे सस्ते, जानें FTA का आप पर क्या होगा असर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















