इंडियन कोस्ट गार्ड ने बचाई चीनी नागरिकों की जान तो क्या बोला ड्रैगन का दूतावास, जानें
ICG Saves Chinese: इंडियन कोस्ट गार्ड ने कुछ दिनों पहले एक चीनी नागरिक की जान बचाई थी. अब इस मामले पर चीनी दूतावास की प्रतिक्रिया आई है.
Indian Coast Guard: भारतीय तट रक्षक (इंडियन कोस्ट गार्ड) ने बुधवार (16 अगस्त) को चीनी नागरिकों की जान बचाई थी. ताजा घटनाक्रम में चीन की एंबेसी ने इंडियन कोस्ट गार्ड की तारीफ की है. भारतीय कोस्ट गार्ड ने इस नागरिक को मेडिकल सहायता के लिए मुंबई से 200 किलोमीटर दूर अरब सागर के बीच से रेस्क्यू किया था.
मामले पर चीनी दूतावास ने ट्वीट करते हुए कहा, “मुंबई के पास अरब सागर में एक चीनी नागरिक की समय पर और पेशेवर चिकित्सा निकासी के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड को हमारी हार्दिक सराहना.” मुंबई में मरीन रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर को बुधवार को सूचना मिली कि अनुसंधान पोत पर क्रेव टीम के एक सदस्य - यिन वेइगयांग - को दिल का दौरा पड़ा है और उसे तत्काल चिकित्सा सहायता की जरूरत है.
क्या है मामला?
दरअसल, 16 और 17 अगस्त की आधी रात को मुंबई के पास अरब सागर में एक विदेशी पोत पर सवार चीनी नागरिक गंभीर रूप से बीमार था और उसे इलाज की सख्त जरूरत थी, इसके लिए भारतीय तटरक्षक बल ने पूरी ताकत लगा दी थी.
कोस्ट गार्ड ने मौसम संबंधी चुनौतियों के बीच अंधेरे में एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) मार्क-3 को लेकर दमन से उड़ान भरी और थोड़ी ही देर में मरीज को सुरक्षित एयर लिफ्ट कर लिया गया. चीन का यह समुद्री पोत संयुक्त अरब अमीरात की ओर जा रहा था.
तटरक्षक बलों ने रात में खराब मौसम के बाद भी मुंबई के पास अरब सागर में लगभग 200 किलोमीटर दूर पनामा ध्वज वाले अनुसंधान पोत एमवी डोंग फैंग कान टैन नंबर 2 से एक चीनी नागरिक को निकाला. बता दें, रात में सीजी एएलएच और सीजीएएस दमन की ओर से अभियान चलाया गया. मरीज को सीने में दर्द और कार्डियक अरेस्ट के लक्षण बताए गए थे.
ये भी पढ़ें: Indian Coast Guard: कोस्ट गार्ड ने बचाई चाइनीज सेलर की जान, इमरजेंसी मैसेज मिलते ही भेजी मदद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















