कोरोना वायरल: कोल्हापुर में हुआ चिकन फेस्ट का आयोजन, पांच हजार लोगों खायी बिरयानी
कोरोना वायरस के चलते लोगों में चिकन खाने को लेकर डर बैठा हुआ है.इसको लेकर कोल्हापुर में चिकन फेस्ट का आयोजन किया गया.

मुंबई: कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया प्रभावित है. दुनिया भर में इस बीमारी के चलते दहशत की स्थिति बनी हुई है. ताजा आंकड़ों के हिसाब से ये बीमारी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में फैल रही है. लोगों के मरने की खबर भी आ रही है. सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग मंचों पर चर्चा है कि इस बीमारी का प्रभाव चिकन खाने से तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते दुनिया भर में चिकन के दाम गिर गए है.
भारत में भी चिकन के उपभोग में जोरदार गिरावट के चलते पोल्ट्री उद्योग से जुड़े लोग बेहद परेशान हैं. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में लोगों के मन से चिकन और कोरोना वायरस के संबंध का डर खत्म करने के लिए चिकन फेस्ट का आयोजन किया गया. जहां 5000 लोगों को बिरयानी से लेकर चिकन से जुड़ी अलग-अलग डिश परोसी गयी.
महाराष्ट्र का कोल्हापुर जिला वैसे भी अपने खानपान के लिए जाना जाता है. कोल्हापुर में कोल्हापुर चिकन, कोल्हापुर मीट से लेकर अलग-अलग तरह की कोल्हापुरी डिशेज खाई जाती है. चिकन के जोरदार उपभोग के चलते कोल्हापुर में चिकन का बाजार है. जो कोरोना वायरस के चलते आई मंदी के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कोल्हापुर के चिकन व्यवसायियों ने लोगों के मन का डर खत्म करने के लिए चिकन फेस्ट का आयोजन किया है. जहां 600 किलो चावल और 600 किलो मुर्गे की बिरयानी बनाई गई है. चिकन से जुड़ी ओर भी सब्जियां बनाई गई हैं.
चिकन फेस्ट के आयोजकों का कहना है कि लोगों के मन से कोरोना का डर खत्म करने के लिए उनकी तरफ से यह मुहिम चलाई है. जिसका लोगों की तरफ से बेहद सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है. अलग-अलग हिस्सों से लोग खाने के लिए पहुंच रहे हैं और यह बात मान रहे हैं कि उनका डर खत्म हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
यूपी: 15 दिनों के भीतर होगी राम मंदिर ट्रस्ट की अगली बैठक, लिए जाएंगे बड़े फैसले
दिल्ली हिंसा: नोबेल विजेता अमर्त्य सेन ने जताई चिंता, दिल्ली पुलिस के रवैये पर उठाए सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























