'जनरल डायर की तरह पटना में बर्बरता', बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज से भड़के नित्यानंद, कहा- जंगलराज-3
Lathi Charge On BJP Worker: गुरुवार को पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इसे लेकर बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर है.

Lathi Charge In Bihar: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार (13 जुलाई) को बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने बिहार सरकार पर हमला बोला और इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा, लाठी चार्ज का जवाब बिहार सरकार को देना चाहिए. जनरल डायर की तरह पटना में बर्बरता की गई. हमारे कई विधायक और सांसद घायल हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.
शुक्रवार (14 जुलाई) को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री ने कहा, बिहार में जंगलराज 2 का आगमन हो गया है. राज्य सरकार ने साजिश करके लाठी चार्ज किया, जिसमें जहानाबाद जिले के बीजेपी महामंत्री विजय कुमार सिंह की हत्या कर दी गई. भाजपा ने बिहार के किसानों, शिक्षकों, मजदूरों और महिलाओं के हक के लिए बड़ी आहुति दी है.
बिहार सरकार का सूपड़ा साफ होगा- नित्यानंद राय
नित्यानंद राय ने बिहार सरकार पर विरोधियों को कुचलने का आरोप लगाया और कहा कि आने वाले समय में बिहार सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा, कल बिहार में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर ऐसा लाठी चार्ज किया जैसा कि स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अंग्रेजों ने किया था. बिहार में जो बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज किया गया, वह आजाद भारत में निरंकुशता और तानाशाह का एक बड़ा गवाह बनेगा. इस घटना की जितनी निंदा की जाए, कम है.
बीजेपी नेता ने कहा, शिक्षकों पर लाठी चार्ज, छात्रों पर लाठी चार्ज, महिलाओं पर लाठी चार्ज... यह दशार्ता है कि बिहार की नीतीश कुमार और तेजस्वी सरकार अंग्रेजों की तरह अपने विरोधियों को कुचलने की साजिश कर रही है.
नित्यानंद राय ने की ये मांग
नित्यानंद राय ने कहा, हम (भाजपा) मांग करते हैं कि बिहार सरकार किसानों, छात्रों और शिक्षकों के खिलाफ लिए गए सभी फैसलों को वापस ले। लाठीचार्ज को लेकर बिहार की जनता को भी जवाब देना चाहिए.
यह भी पढ़ें
Source: IOCL





















