J&K: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीज़ फायर, पुंछ में Loc पर मार्टार दागे, दो जवान जख्मी

पुंछ: जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर फायरिंग की है. लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान ने बीती मध्य रात्रि मार्टार दागे. पाकिस्तान के इस हमले के बाद भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दिया है. हालांकि इस हमले में दो भारतीय जवान मामूली रूप से घायल हो गए हैं.
पाकिस्तान पिछले करीब 15 दिनों से जम्मू कश्मीर के पुंछ और नौशेरा में लगातार फायरिंग कर रहा है और सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान कल देर रात करीब डेढ़ बजे लाइन ऑफ कंट्रोल पर मार्टार दागे है. पाक की इस नापाक हरकत के बाद दो जवान घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

J&K: Security forces defused two IEDs weighing 5 kg each last night, planted by terrorists in Dangerpora on Pulwama Bypass. pic.twitter.com/4IhQIwUmkT
— ANI (@ANI_news) June 29, 2017
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























