भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई, देशभर में 150 जगहों पर की छापेमारी
सीबीआई ने आज देश भर में 150 जगहों पर छापेमारी की है. अधिकारियों ने कहा कि विशेष अभियान मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के उन बिंदुओं को ध्यान रखकर चलाया गया जिनकी वजह से सरकारी तंत्र में आम आदमी और छोटे कारोबारियों को सबसे ज्यादा चोट पहुंचती है.

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार को देशभर में 150 स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान केंद्र सरकार के विभागों, केंद्र शासित प्रदेशों और सार्वजनिक उपक्रमों की सतर्कता टीमें भी साथ थीं.
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, गुवाहाटी, श्रीनगर, शिलांग, चंडीगढ़, शिमला, चेन्नई, मदुरै, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गांधीनगर, गोवा, भोपाल, जबलपुर, नागपुर, पटना, रांची, गाजियाबाद, लखनऊ और देहरादून में की गई.
सीबीआई अधिकारियों ने इस पर कि क्या यह यह पांच अगस्त के बाद से क्या श्रीनगर में ऐसी पहली कार्रवाई थी, कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को रद्द कर दिया था.
Central Bureau of Investigation (CBI) conducted a special drive under which 150 joint surprise checks were carried out at places across the country. Checks were held at various places of suspected corruption. pic.twitter.com/F8cbBPaQIZ
— ANI (@ANI) August 30, 2019
The joint surprise checks were conducted in Delhi, Jaipur, Jodhpur, Guwahati, Srinagar, Shillong, Chandigarh, Shimla, Chennai, Madurai, Kolkata, Hyderabad, Bengaluru, Mumbai, Pune, Gandhinagar, Goa, Bhopal, Jabalpur, Nagpur, Patna, Ranchi, Ghaziabad, Dehradun and Lucknow.
— ANI (@ANI) August 30, 2019
अधिकारियों ने कहा कि विशेष अभियान मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के उन बिंदुओं को ध्यान में रखकर चलाया गया जिनकी वजह से सरकारी तंत्र में आम आदमी और छोटे कारोबारियों को सबसे ज्यादा चोट पहुंचती है. अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान भ्रष्टाचार के संभावित तरीकों और आम आदमी के सामने ऐसे विभागों की सेवाएं लेते समय आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरुकता लाएगा.
इस अभियान में केवल केंद्र सरकार के विभाग और केंद्र के सार्वजनिक उपक्रम और सार्वजनिक बैंकों के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल किया गया, क्योंकि एजेंसी राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्र से संबंधित विभागों में ऐसा नहीं कर सकती जब तक कि संबंधित सरकार द्वारा अधिसूचना न जारी की जाए या हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट का आदेश न हो.
यहां पर पड़े CBI के छापे-
रेलवे, कोल माइल्स एन्ड कोल फील्ड्स, मेडिकल/हेल्थकेयर ऑर्गेनाइजेशन, कस्टम डिपार्टमेंट, फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया. पावर, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, ईएसआईसी, ट्रांसपोर्ट, सीपीब्ल्यूडी, डायरेक्टर्स ऑफ स्टेट, फायर सर्विसेस, सब रजिस्ट्रार ऑफिस, इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट ऑफ एनटीसी, जीएसटी डिपार्टमेंट, नेशनल हाइवेज, , एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पब्लिक सेक्टर ऑइल कंपनी, डीजीएफटी, पब्लिक सेक्टर बैंक्स, फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन, एएसआई, एग्रीकल्चर, शिपिंग कारपोरेशन बीएसएनएल, माइंस एन्ड मिनरल्स आदि.
CBI की 150 जगहों पर छापेमारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ माना जा रहा बड़ा अभियान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























