CBI ने घूस लेते ड्राइवर को रंगे हाथों पकड़ा, CGST मेरठ के 2 अफसरों पर भी केस दर्ज
CBI ने मेरठ में आरोपी अधिकारियों के घर और ऑफिस में छापेमारी की. इस दौरान कई अहम दस्तावेज, भारी नकदी और संपत्तियों में निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक निजी ड्राइवर को 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह रकम केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) विभाग के 2 अधिकारियों की ओर से मांगी गई 2 लाख रुपये की रिश्वत की पहली किश्त थी.
क्या है मामला?
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने (11 फरवरी, 2025) को CGST मेरठ के दो अधिकारियों (सुपरिंटेंडेंट अफताब सिंह और इंस्पेक्टर विकास) के खिलाफ मामला दर्ज किया. इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यवसायी से उसकी फर्म के सेल और परचेज बिलों में कथित गड़बड़ी के नाम पर 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी. जांच में ये सामने आया कि इन सरकारी अधिकारियों ने व्यवसायी को रिश्वत की रकम अपने ड्राइवर (निजी व्यक्ति) सचिन कुमार को देने के निर्देश दिए. इस मामले की जब CBI को जानकारी मिली तो उन्होंने जाल बिछाकर ड्राइवर को CGST मेरठ डिवीजन ऑफिस के बाहर से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
घर और दफ्तर पर छापेमारी, कई अहम दस्तावेज बरामद
CBI ने मेरठ में आरोपी अधिकारियों के घर और ऑफिस में छापेमारी की. इस दौरान कई अहम दस्तावेज, भारी नकदी और संपत्तियों में निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए.
गिरफ्तार आरोपी
CBI ने इस मामले में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सुपरिंटेंडेंट अफताब के ड्राइवर सचिन कुमार के रूप में हुई है. जबकि दो अन्य अधिकारी CGST मेरठ के सुपरिंटेंडेंट अफताब और CGST मेरठ के इंस्पेक्टर विकास के खिलाफ जांच जारी है.
आगे क्या?
बरामद दस्तावेजों और जब्त नकदी की CBI जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं
ये भी पढ़े:
मणिपुर में बढ़ाई गई संबित पात्रा की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने दी Z कैटेगरी की सुरक्षा
Source: IOCL






















