जाति जनगणना के फैसले पर जीतनराम मांझी का पहला रिएक्शन, बोले- 'राग तो बहुत अलापते रहे...'
Modi Government on Caste Census : केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार (30 अप्रैल) को हुई कैबिनेट की बैठक में देश में जाति जनगणना को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इस पर जीतनराम मांझी का रिएक्शन आया है.

Jitan Ram Manjhi on Caste Census : केंद्र सरकार ने बुधवार (30 अप्रैल, 2025) को कैबिनेट की बैठक में देश में जाति जनगणना कराने का फैसला किया है. मोदी कैबिनेट के जाति जनगणना कराने के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा है.
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. केंद्रीय मंत्री ने अपने पोस्ट में केंद्र सरकार के इस फैसले की तारीफ की है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की ओर से आने वाले समय में जाति जनगणना कराने का फैसला ऐतिहासिक और अत्यंत स्वागतयोग्य है.”
केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने जातीय जनगणना कराने के केंद्र के फैसले को लेकर विपक्ष दलों पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार का यह फैसला उन नेताओं के लिए भी एक सबक है जो जातीय जनगणना का राग तो बहुत अलापते रहे, लेकिन दशकों तक सत्ता में रहने पर भी इसे लेकर कुछ भी नहीं किया.”
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आने वाले समय में जाति जनगणना कराने का फैसला ऐतिहासिक व अत्यंत स्वागत योग्य है!
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) April 30, 2025
यह उन नेताओं के लिए भी एक सबक है जो जातीय जनगणना का राग तो बहुत अलापते रहे, लेकिन दशकों तक सत्ता में रहने पर भी कुछ किया…
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा, “जो लोग मोदी सरकार की नीयत पर शक करके जाति जनगणना के मुद्दे पर दिन रात राजनीति करते थे वो अब कौन सा नया पैंतरा अपनाएंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सरकार के फैसले की घोषणा की
उल्लेखनीय है कि बुधवार (30 अप्रैल) को केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ब्रीफिंग के दौरान कहा कि सरकार ने देश में जाति जनगणना कराने का फैसला किया है. इस दौरान रेल मंत्री कांग्रेस की सरकारों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों देश में जाति जनगणना का विरोध किया है. 1947 के बाद से आज तक देश में कभी जाति जनगणा नहीं हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























