कौन काट रहा है महिलाओं की चोटी, इंसान या 'चुड़ैल' ?
एबीपी न्यूज़ ने भी जगह जगह अपने रिपोर्टर भेज कर इस पूरे मामले की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में कहीं कोई भी नहीं मिला लेकिन हर जगह चोटी कटी हुई जरूर मिली और लोग दहशत के साए में जरूर दिखे.

नई दिल्ली: देश के तीन राज्यों में महिलाओं की चोटी काटे जाने की खबर से दहशत फैली हुई है. चुड़ैल का नाम लेकर हमारा मकसद अंधविश्वास फैलाना नहीं है. लेकिन आगरा में डौकी के मुटनइ गांव की रहने वाली 62 साल की मान देवी की पीट पीट कर इसीलिए हत्या कर दी गयी क्योंकि उन्हें चोटी काटने वाली चुड़ैल समझ लिया गया.
मान देवी मुंह अंधेरे ही शौच के लिए बाहर गईं थी, अंधेरा था इसलिए रास्ता भटक कर दूसरी बस्ती चली गयीं. विधवा थीं इसलिए सफेद साड़ी पहन रखी थी. इसी सफेद साड़ी की वजह से वहां एक लड़की ने उन्हें चुड़ैल समझ लिया और शोर मचा दिया, फिर क्या था बस्ती वालों ने बिना कुछ सोचे समझे मान देवी को पीटना शुरू कर दिया.
हरियाणा में भी कटी महिला की चोटी दरअसल इस वक्त पूरे दिल्ली एनसीआर में कोई है जो महिलाओं की चोटियां काटकर गायब हो जाता है. दिल्ली में हरियाणा की सीमा से सटे कांगनहेड़ी गांव की मुनेश, श्रीदेवी और ओमवती को पता ही नहीं चला कि कब उनकी चोटी गयी. हरियाणा के कांगनहेड़ी गांव जिन तीन महिलाओं की चोटी कटी उनके मुताबिक चोटी कटने से पहले उनके सिर में तेज दर्द हुआ.

दिल्ली से 200KM दूर मथुरा में भी कटी महिला की चोटी दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर मथुरा में भी एक महिला की चोटी काटी गयी. बरसाना की सलमा बताती हैं कि उन्होंने लंबे-लंबे दांतों वाली महिला को देखा है.
एबीपी न्यूज़ ने भी जगह जगह अपने रिपोर्टर भेज कर इस पूरे मामले की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में कहीं कोई भी नहीं मिला लेकिन हर जगह चोटी कटी हुई जरूर मिली और लोग दहशत के साए में जरूर दिखे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















