ByPolls: चुनाव आयोग ने कहा, 2 लोकसभा और 14 विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को होंगे उप-चुनाव
कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीट पिछले साल सितंबर के महीने में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन की वजह से खाली हुई थी. चुनाव आयोग ने 14 विधानसभा सीटों पर भी उप-चुनाव की घोषणा की.

चुनाव आयोग ने कर्नाटक तथा आंध्र प्रदेश में एक-एक लोकसभा सीट और 11 राज्यों में 14 विधानसभा सीटों के लिए 17 अप्रैल को उप-चुनाव कराने की मंगलवार को घोषणा की. आंध्र प्रदेश की तिरुपति लोकसभा सीट यहां के सांसद वाईएसआर कांग्रेस के बाली दुर्गाप्रसाद राव के निधन से खाली हुई है. राव का पिछले वर्ष सितंबर में कोविड-19 के कारण निधन हो गया था.
तो वहीं, कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीट पिछले साल सितंबर के महीने में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन की वजह से खाली हुई थी. चुनाव आयोग ने 14 विधानसभा सीटों पर भी उप-चुनाव की घोषणा की. इनमें से तीन राजस्थान में, दो कर्नाटक में तथा एक-एक गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तराखंड में है. इसी दिन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का पांचवा चरण भी होगा. जबकि, मतगणना 2 मई को होगी.
चुनाव आयोग ने कहा- ममता पर नहीं हुआ हमला
इधर,नंदीग्राम में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने को लेकर चुनाव आयोग ने अलग-अलग रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि ममता बनर्जी पर कोई हमला नहीं हुआ था, उन पर हमला होने का कोई सबूत नहीं मिला है. यानी कि नंदीग्राम में चुनावी अभियान के दौरान ममता के साथ हादसा हुआ था, जिस वजह से उन्हें चोट लगी थी.
10 मार्च को ममता के चोटिल होने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. जिसे शनिवार रात तक सौंप दिया गया. इस रिपोर्ट पर चुनाव आयोग ने चर्चा की इसके बाद निष्कर्ष निकाला गया कि ममता के साथ हादसा हुआ था कोई हमला नहीं. चुनाव आयोग राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय, विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे और विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक की रिपोर्ट को देखने के बाद अपना फैसला दिया है.
ये भी पढ़ें: सीएम ममता चोट मामले में EC का बड़ा एक्शन, डायरेक्टर सिक्योरिटी पद से हटाए गए, DM-SP का तबादला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















