MP: कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाएगी BSP, कहा- सभी 230 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीएसपी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं करेंगे, पार्टी ने राज्य की सभी 230 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारने का फैसला किया है.

भोपाल: मध्य प्रदेश में मायावती की पार्टी बीएसपी से गठबंधन का रास्ता तलाश रही कांग्रेस को झटका लग सकता है. बीएसपी ने फिलहाल किसी भी तरह की गठबंधन से इनकार किया है. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीएसपी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं करेंगे, पार्टी ने राज्य की सभी 230 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारने का फैसला किया है.
बीएसपी के गठबंधन से इनकार के बाबजूद कांग्रेस अभी भी गठबंधन की आस लगाए बैठी है. कांग्रेस प्रवक्ता मानक अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने दिल्ली में कहा था कि सभी समान विचारधारा वाले लोग एकसाथ चुनाव में उतरेंगे इसीलिए हम भी कह रहे हैं कि समान विचारधारा वाले लोग गठबंधन करके चुनाव में उतरेंगे ताकि वोटों का बंटवारा ना हो. कोई कुछ कहता है तो हमें इस पर एतराज नहीं है. ध्यान रहे की मायावती पहले ही साफ कर चुकी हैं की अगर सम्मानजनक सीट नहीं मिला तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे.
साल 2013 के चुनाव में बीएसपी ने 227 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव में उतारे थे, लेकिन उसे सिर्फ 4 सीटों पर सफलता मिली थी. मध्य प्रदेश में एससी की 36 और एसटी की 47 सीटें हैं. इन सीटों पर बीएसपी का वोट बैंक अधिक है.
मोदी से बोले केजरीवाल- ‘सर हड़ताल खत्म कराइए’, IAS अधिकारियों को दिया सुरक्षा का भरोसा
पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने से कांग्रेस को मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, "अगर मध्यप्रदेश में चुनाव के परिणामों के आधार पर गठबंधन को देखे.. मुरैना क्षेत्र से ग्वालियर क्षेत्र और सागर क्षेत्र से रीवा क्षेत्र तक, उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा क्षेत्र है, जहां बीएसपी को 10-30,000 वोट मिलते हैं."
उन्होंने कहा, "अगर आप इन वोटों को देखें तो ये वोट मुख्य रूप से दलितों के हैं..जो 1952 से कांग्रेस को वोट देते आ रहे हैं.. अगर हमारे पास बसपा के साथ चुनाव पूर्व रणनीतिक गठबंधन होगा, तो इससे निश्चय ही मदद मिलेगी." मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.
बीजेपी नेता ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए मोदी सरकार पर लगाए सनसनीखेज आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















