Breaking News Live: दिल्ली में बोले राहुल गांधी- मीडिया वाले हमारे दोस्त हैं लेकिन हमारी बात टीवी पर कभी नहीं दिखाते
Breaking News Live Updates 24th December' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

Background
Breaking News Live Updates 24th December' 2022: चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. रोजाना तौर पर 3 करोड़ 70 लाख से ज़्यादा कोरोना के मामले दर्ज होने का दावा किया जा रहा है. वहीं, चीन के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने एक हफ्ते के अंदर कोरोना की पीक आने की आशंका जतायी है. चीन सरकार ने क्रिसमस और नए साल के सारे कार्यक्रमों पर बैन लगा दिया है. वहीं, शुक्रवार देर रात चीन सरकार के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को रिपोर्ट भेजी है.
चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुताबिक बीजिंग की जीरो कोविड पॉलिसी के चलते लोगों में नहीं बन पाई नेचुरल इम्यूनिटी जिसकी वजह से नई लहर में ज्यादा नुकसान होने की आशंका है. चीन में दिसंबर के पहले 20 दिनों में कम से कम 24 करोड़ 80 लाख लोग कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं. संक्रमित आबादी चीन की कुल आबादी की 18 फीसदी है.
भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दिल्ली में दाखिल हो चुकी है. राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल हुई. राहुल की यात्रा दिल्ली में अपोलो अस्पताल के पास से गुजरते हुए लाल किला पहुंचेगी जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. लोगों से इस रूट से बचने और निजी वाहनों का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस सासंद ने कहा, महंगाई हटाओ बेरोज़गारी मिटाओ. नफ़रत मत फैलाओ- हिंदुस्तान की ये आवाज़ लेकर, दिल्ली आ गए हम. आइये, इसे और बुलंद करने के लिए हमसे दिल्ली में जुड़िए. लाल किले से कुछ यात्री और राहुल कार से राजघाट महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. शांति वन में नेहरू की समाधि पर भी जाएंगे.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में आज अभिनेता से नेता बने कमल हासन शामिल होंगे साथ ही स्वतंतता सेनानियों के परिवार भी भाग लेंगे. कमल हासन ने कहा था कि उन्हें राहुल गांधी ने आमंत्रित किया है. वहीं, कोरोना के खतरे को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने यात्रा में आने वाले कार्यकर्ताओं से मास्क लगाकर आने को कहा.
'राहुल गांधी के दिल में तल्खी है'
रविशंकर ने कहा, "राहुल गांधी मोहब्बत की बात करते हैं, लेकिन (उनके) दिल में तल्खी है. तल्खी है कि जनता उन्हें वोट नहीं देती. आज उन्होंने मीडिया को भी काफी सुनाया. राहुल गांधी आप एक बात समझ नहीं पा रहे हैं कि आपकी सोच का आधार नफरत है. देश की जनता नरेंद्र मोदी को प्यार करती है और सम्मान करती है."
कांग्रेस ने देश को तोड़ा- रविशंकर प्रसाद
बीजेपी नेता रविशंकर ने कहा, "हम तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के उत्थान के लिए लाए थे, जिसका विरोध आपकी पार्टी ने किया था. आपकी पार्टी ने आजादी के बाद देश में नफरत फैलाई, कांग्रेस ने देश को तोड़ने का काम किया है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















