Breaking News Highlights: अंजन हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी पूनम और बेटे दीपक को किया गिफ्तार, हत्या कर शव को काटकर फेंकने का आरोप
Breaking News Updates 28th November 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
Background
Breaking News Live 28th November: श्रद्धा हत्या मामले में जांच जारी है. आरोपी आफताब (Aftab Poonawala) फिलहाल तिहाड़ जेल में है. माना जा रहा है कि आफताब का आज फिर से पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा सकता है. इससे पहले तीन बार टेस्ट करने की कोशिश की जा चुकी है, लेकिन आफताब के टेस्ट के दौरान बार-बार खांसने और तबीयत को लेकर बहाने बनाने के कारण इसे अभी तक पूरा नहीं कराया जा सका है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब दो दिन का समय बाकी है. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सियासी दलों के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए गुजरात में डेरा डाला हुआ है. गुजरात चुनाव (Gujarat Election) के पहले चरण का चुनाव प्रचार 29 नवंबर को थम जाएगा. ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सौराष्ट्र में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में धुआंधार प्रचार करेंगे.
ऑस्ट्रा हिंद-22 अभ्यास
भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाओं के बीच आज (28 नवंबर) राजस्थान में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होगा. इस सैन्य अभ्यास को 'ऑस्ट्रा हिंद-22' (Austra Hind-22) नाम दिया गया है. यह अभ्यास राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में होने वाला है. संयुक्त अभ्यास 28 नवंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर तक चलेगा. सैन्य अभ्यास का उद्देश्य सकारात्मक सैन्य संबंध बनाना और सेना को मजबूती देना है.
अमेरिका में बिजली गुल
अमेरिकी राज्य मैरीलैंड में कल रात (27 नवंबर) एक छोटा विमान बिजली की लाइनों से टकरा गया. इसके बाद से मोंटगोमरी काउंटी में व्यापक बिजली कटौती होने की खबर है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन काउंटी में ब्लैकआउट के कारण 90 हजार से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है. साथ ही इससे लोगों का व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
श्रद्धा का परिवार हौज खास में DCP ऑफिस पहुंचा
श्रद्धा हत्याकांड: पीड़िता श्रद्धा वॉकर का परिवार दिल्ली के हौज खास में DCP ऑफिस पहुंचा है.
Shraddha murder case | Delhi: Victim Shraddha Walkar's family reaches DCP office in Hauz Khas pic.twitter.com/A3iRzwIoho
— ANI (@ANI) November 28, 2022
आफताब पूनावाला की गाड़ी पर हमला
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की गाड़ी पर सोमवार (28 नवंबर) को दिल्ली के रोहिणी में हमला हुआ है. पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद एफएसएल टीम आफताब को लेकर बाहर निकली थी.
#WATCH | Police van carrying Shradhha murder accused Aftab Poonawalla attacked by at least 2 men carrying swords who claim to be from Hindu Sena, outside FSL office in Delhi pic.twitter.com/Bpx4WCvqXs
— ANI (@ANI) November 28, 2022
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























