Breaking News Highlights: संजय राउत बोले- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हैं और रहेंगे, मौका मिला तो हम बहुमत साबित करके दिखाएंगे
Breaking News Highlights 22th June Updates: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.

Background
Breaking News Highlights 22th June Updates: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्य सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से फोन पर बातचीत की. दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बात हुई. सूरत के होटल में एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों से मिलने गए शिवसेना (Shiv Sena) नेता मिलिंद नार्वेकर (Milind Narvekar) के फोन से दोनों के बीच बातचीत हुई. इस दौरान एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने कई मांगें रखी. एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कहा कि शिवसेना और बीजेपी की मिलकर सरकार बनाई जाए.
शिंदे ने कहा कि मैंने पार्टी विरोधी कोई कदम नहीं उठाया फिर मुझे ग्रुप लीडर पद से क्यों हटाया गया. मेरा शिवसेना पार्टी छोड़ने का कोई विचार नहीं, मैं हमेशा बाला साहब ठाकरे का सच्चा शिवसैनिक था और रहूंगा. शिवसेना नेता संजय राउत को लेकर भी एकनाथ शिंदे ने अपनी शिकायत दर्ज कराई. राउत ने मीडिया में कहा था कि बातचीत करनी है तो मुंबई आओ. शिवसेना किसी प्रस्ताव पर बात नहीं करेगी. शिंदे ने कहा कि उनकी संजय राउत से सुबह से तीन से चार बार बैठक हो चुकी है. व्यक्तिगत अलग बातचीत कर रहे हैं और मीडिया में आने के बाद अलग बोल रहे हैं, ऐसा क्यों?
राष्ट्रपति चुनाव 2022
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के लिए एनडीए की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर मंथन के लिए पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की संसदीय बोर्ड (BJP's Parliamentary Board) की बैठक हुई.
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य बैठक में मौजूद रहे.
महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के मद्देनजर कांग्रेस नेता की सुप्रीम कोर्ट में याचिका
महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के मद्देनजर कांग्रेस नेता जया ठाकुर की सुप्रीम कोर्ट में याचिका. विधानसभा सदस्यता के अयोग्य ठहराए गए या सरकार गिराने के लिए इस्तीफा देने वाले विधायकों को 5 साल तक चुनाव लड़ने से रोकने की मांग. अयोग्य विधायकों को 5 साल चुनाव लड़ने से रोकने पर जया ठाकुर की याचिका पर जनवरी 2021 में नोटिस जारी हुआ था. उस पर अब तक केंद्र ने जवाब नहीं दाखिल किया है. अब जया ने महाराष्ट्र संकट का हवाला देते हुए कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने छोड़ा वर्षा बंगला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सामान के साथ वर्षा बंगला छोड़ा दिया है. शिवसेना के सूत्रों ने बताया कि अभी आधे घंटे में उद्धव ठाकरे मातोश्री जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















