एक्सप्लोरर
कांग्रेस नेता हरिप्रसाद का विवादित बयान, बोले- ‘पीएम मोदी-इमरान की मैच फिक्सिंग से हुआ पुलवामा हमला’
हिमाचल की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पुलवामा हमले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया. इसके बाद मोदी के मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल को वायुसेना की एयर रस्ट्राइक पर सवाल खड़े करने के आरोप लगाए.

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया है. बीके हरिप्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मैच फिक्सिंग की वजह से पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीके हरिप्रसाद का ये बयान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर सकता है. बीके हरिप्रसाद ने क्या कहा है? बीके हरिप्रसाद ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर हमला करते हुए पूछा, ‘’रविशंकर को यह साफ करना चाहिए कि पीएम मोदी और इमरान खान के बीच पुलवामा आतंकी हमले को लेकर क्या मैच फिक्सिंग थी. उनकी जानकारी के बिना पुलवामा का आतंकी हमला नहीं हो सकता.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’पुलवामा अटैक के बाद के घटनाक्रम पर यदि आप नजर डालेंगे तो पता चलता है कि यह पीएम मोदी और इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग थी.'' रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा था? केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल जी-20 देशों के राजदूतों से मुलाकात की थी. उन्होंने पुलवामा हमले और एयरस्ट्राइक के बारे में क्या खुलासा किया? क्या उन्होंने उनको देश, सरकार या कांग्रेस के दृष्टिकोण से अवगत कराया? राहुल गांधी हर दिन एयरस्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें देश को इसे समझाने की जरूरत है.'' वायुसेना की कार्रवाई पर राजनीतिकरण कर रहे थे पीएम - राहुल इससे पहले हिमाचल प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. राहुल ने कहा, ''यह दुखद है जब अर्धसैनिक बलों का कोई जवान शहीद होता है तो उन्हें शहीद का दर्जा नहीं मिलता. ऐसा नहीं होना चाहिए कि केवल सीआरपीएफ और बीएसएफ को ही यह दर्जा नहीं मिले. जब हमारी सरकार आएगी तो अगर कोई भी जवान ड्यूटी के दौरान शहीद होता है, तो उसे शहीद का दर्जा मिलेगा.'' राहुल ने आगे कहा, ''जब पुलवामा हमला हुआ और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई जारी थी, तो मैंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा था कि कांग्रेस और उसके सभी नेता और कार्यकर्ता भारतीय वायुसेना और सरकार के साथ खड़े हैं. हमने स्पष्ट किया कि हम इसका राजनीतिकरण नहीं करेंगे, लेकिन यह दुखद है कि जब विपक्ष सरकार के साथ खड़ा था तो पीएम नरेंद्र मोदी इसका राजनीतिकरण कर रहे थे.'' यह भी पढ़ें- PM मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- रोजगार गायब, 15 लाख गायब और अब राफेल की फाइलें भी गायब मध्य प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर होंगे सलमान खान, सीएम कमलनाथ बोले- 1 से 18 अप्रैल तक प्रदेश में रहेंगे पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का खुलासा- उनके कार्यकाल में जैश ने भारत में हमले किए 20 रुपये का सिक्का दस्तक देने को है, ऐसे में जानिए- भारतीय सिक्कों का पूरा इतिहास वीडियो देखें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















