बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में रथयात्रा पर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की है कि यदि बंगाल सरकार (रथयात्रा पर) कलकत्ता उच्च न्यायालय की बेंच के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत पहुंचती है तो बीजेपी को भी सुना जाना चाहिए.’

नई दिल्लीः बीजेपी की पश्चिम बंगाल यूनिट ने आज कहा कि उसने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यदि राज्य सरकार पार्टी की प्रस्तावित रथयात्रा पर कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत जाती है तो पार्टी का पक्ष भी सुना जाए.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की है कि यदि बंगाल सरकार (रथयात्रा पर) कलकत्ता उच्च न्यायालय की बेंच के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत पहुंचती है तो बीजेपी को भी सुना जाना चाहिए.’ उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार नहीं चाहती कि बीजेपी की रथयात्रा निकले.
घोष ने कहा, ‘हमें आशंका है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट जा सकती है.’ बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में शनिवार को कैविएट दायर की.
कलकत्ता उच्च न्यायालय की बेंच ने राज्य में रथयात्रा की अनुमति मांगने वाले पत्रों का जवाब न देने पर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाई थी और अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे यात्रा के संबंध में 14 दिसंबर तक फैसला करें.
पश्चिम बंगालः कलकत्ता हाई कोर्ट ने बीजेपी की रथ यात्रा को नहीं दी इजाजत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















