ममता बनर्जी ने बीजेपी-RSS पर लगाया आरोप, भाजपा का पलटवार, कहा- 'क्या भीड़ आसमान से आई थी'
BJP on Mamata Banerjee: मुर्शिदाबाद में वक्फ अधिनियम पर हुई हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने भाजपा पर ‘फूट डालो और राज करो’ का आरोप लगाया. BJP ने इसे प्रशासनिक विफलता करार दिया और जवाबदेही की मांग की.

BJP on Mamata Banerjee: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार (20 अप्रैल,2025 ) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से लगाए गए ‘फूट डालो और राज करो’ के आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार किया है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि टीएमसी प्रमुख बार-बार जनता को गुमराह करती रही हैं.
दरअसल, ममता बनर्जी ने शनिवार (19 अप्रैल,2025 )को मुर्शिदाबाद में वक्फ अधिनियम के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन का हवाला देते हुए भाजपा पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया था.
अमित मालवीय का ममता बनर्जी पर हमला
अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, "राज्य पुलिस को रैलियों की जानकारी पहले से थी, फिर समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं हुई? क्या पत्थर, हथियार और भीड़ हवा में से आई थी?" मालवीय ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वे बार-बार लोगों को गुमराह करती हैं और उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने जवाबदेही से बचने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री अपने आधिकारिक पत्र में विपक्ष और एक गैर-राजनीतिक संगठन (आरएसएस) को दोषी ठहरा रही हैं, जबकि उनकी ही पुलिस ने उनके दावों को नकार दिया है कि मुर्शिदाबाद की हिंसा बाहरी लोगों ने भड़काई."
Using her official letterhead as the Chief Minister of West Bengal, Mamata Banerjee—who is expected to serve all citizens impartially—is instead blaming the principal opposition party and a non-political organization for her administration’s failures. This, despite her own police… https://t.co/uNkM57JL0g
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 20, 2025
वक्फ अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा
हाल ही में मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना के भांगर में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल से भिड़ंत की और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इन घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है.
ममता बनर्जी का भाजपा और आरएसएस पर निशाना
ममता बनर्जी ने शनिवार को एक खुला पत्र जारी किया. इसमें उन्होंने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हिंसा से संबंधित "झूठ फैलाने" का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा इस घटना का इस्तेमाल समाज को बांटने और "फूट डालो और राज करो" की राजनीति करने के लिए कर रही है. बनर्जी ने कहा, "भाजपा और उसके सहयोगी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का फायदा उठाकर समाज को बांटना चाहते हैं. यह एक खतरनाक राजनीति है."
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























