बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की शुक्रवार को होगी दूसरी बैठक, केरल, पुदुचेरी और तमिलनाडु की सीटों पर भी होगी चर्चा
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी समय-समय पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के नाम 7 मार्च के बाद एलान किए जाएंगे.

नई दिल्लीः बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को फिर होगी. गुरुवार को ये बैठक देर रात तक चली. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का शुक्रवार को दूसरा दिन है. आज की बैठक में पुडुचेरी, तमिलनाडू, करेल के अलावा असम और पश्चिम बंगाल की बची हुई सीटों पर उम्मीदवारो के नाम पर चर्चा होगी. पश्चिम बंगाल की 60 उम्मीदवारो के नाम को अंतिम रूप दिया जा चुका है. इसी तरह असम में असम गण परिषद के साथ बीजेपी का गठबंधन तय है और वहां पर भी बीजेपी ने अपने कोटे के 50 उम्मीदवारो को अंतिम रूप दे दिया है.
पार्टी समय-समय पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी. माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के नाम 7 मार्च को पीएम की कोलकाता में होने वाली रैली के बाद किया जाएगा. आज होने वाली बैठक शाम 6 बजे से शुरू हुई. इससे पहले जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हो सकती है.
पहले दिन की बैठक के बाद इतना साफ़ हो गया है कि बीजेपी नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को चुनाव मैदान में उतारने जा रही है. जबकि दिलीप घोष की उम्मीदवारी को लेकर फ़ैसला अभी लेना बाक़ी है. टीएमसी से आए विधायकों में से दो का टिकट कट सकता है. बाक़ी सभी को टिकट दिया जाएगा.
उधर आसम में बीजेपी और असम गण परिषद के बीच 20 विधानभवन सीटों पर गठबंधन की सहमति बन गयी है, बाक़ी दलो ने से भी बीजेपी की बातचीत जारी है. केरल में बीजेपी पहले ही अपने मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में मेट्रो मैन ई श्रीधरन के नाम का एलान कर चुकी है. ऐसे में अब बीजेपी केरल में अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान भी करेगी जिसमें ई श्रीधरन की सीट भी शामिल होगी.
सूत्रों की माने तो ई श्रीधरन मल्लपुरम के नज़दीक किसी विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि, अंतिम निर्णय उन्होंने पार्टी पर छोड़ दिया है.
'मेट्रोमैन' ई श्रीधरन को CM उम्मीदवार बनाने वाले बयान से केंद्रीय मंत्री पलटे, शशि थरूर ने ली चुटकी
Source: IOCL





















