एक्सप्लोरर
मुंबई में खड़ा हो गया है बाइक की बैटरी का संकट, दुकानों में खत्म हो गया है बाइक की बैटरी का स्टॉक
करीब डेढ़ महीने से मोटरसाइकिल की बैटरी बाजार में नहीं मिल रही है. मुंबई के किसी भी डीलर के पास बैटरी नहीं है जिसकी वजह से तमाम ग्राहक रोज लौट रहे हैं.

मुंबई में लॉक डाउन के दौरान खड़े-खड़े बहुत सारी मोटर साईकल की बैटरी खराब हो गई, लॉक डाउन खत्म होते ही बाजार से सभी बैटरी बिक गई और अब बाजार में मोटर सायकिल बैटरी का स्टॉक नहीं है. बैटरी के इंतजार में पूरी मुम्बई में मोटर साईकल चालक और दुकानदार परेशान हैं. बाइक की बैटरी के संकट की हकीकत जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के संवाददाता राजेश त्रिपाठी मुंबई की एक दुकान पर पहुंचे, जहां मोटरसाइकिल बनाई जाती हैं. मकैनिक मयंक ने हमें बताया करीब डेढ़ महीने से मोटरसाइकिल की बैटरी बाजार में नहीं मिल रही है. मुंबई के किसी भी डीलर के पास बैटरी नहीं है जिसकी वजह से तमाम उसके ग्राहक रोज लौट रहे हैं, जो बैटरी बाजार में स्टॉक में थी वह लॉकडाउन खत्म होने के बाद तुरंत बिक गई, और उसके बाद बैटरी बाइक की बैटरी आ ही नहीं रही है. मोटर मैकेनिक ने शंका जाहिर की कि शायद बैटरी आया उसके पार्ट चाइना से आते थे और शायद इसकी वजह से बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग नहीं हो रही. बाजार में बाइक की बैटरी ना मिलने की वजह जानने के लिए हम एक बैटरी विक्रेता के पास ही पहुंचे उसकी दुकान में. उसने भी हमें बताया पूरी मुंबई में बैटरी की बेहद कमी हो गई है जिसकी वजह से उनका धंधा नहीं हो पा रहा कंपनियों से बैटरी बनकर आ ही नहीं रही वजह क्या है यह नहीं बताया जा रहा लेकिन बाइक की बैटरी के करीब 10 ग्राहक उनके रोज लौट रहे हैं. आखिर बैटरी मिल क्यों नहीं रहे क्या बैटरी की कंपनियों ने मैन्युफैक्चरिंग ही बंद कर दिया है इसकी जानकारी के लिए हम कुछ बैटरी कंपनियों के दफ्तर भी पहुंचे लेकिन उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया, ऑफिस के अंदर हमें घुसने तक नहीं दिया गया, उन्होंने कहा ना हम इस मुद्दे पर बात कर सकते हैं और ना ही बता सकते हैं कि आखिर बाजार में बैटरी की बाइक की बैटरी की कमी क्यों हुई है
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL
























