जर्म शील्ड से 3 महीने कोरोना फ्री रहेगी बाइक और कार, पढ़िए ये रिपोर्ट
जर्म शील्ड से 3 महीने कोरोना फ्री बाइक और कार रह सकती है.गुरुग्राम में एक कंपनी इसका इस्तेमाल कर रही है.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खौफ के माहौल के बीच आप जब भी अपनी कार, बाइक या लिफ्ट के बटन को छूते होंगे, तो आपके जेहन में यही सवाल आता होगा कि कहीं गलती से भी यह करोना संक्रमित तो नहीं है. ऐसे ही ख्याल को दूर करने के लिए आप अपनी कार, बाइक या सोसाइटी की लिफ्ट को संक्रमण मुक्त करवा सकते हैं और वो भी पूरे तीन महीनों तक.
कारों, बाइक्स और अन्य उपकरणों को अगर आपको कोरोना फ्री रखना है, वो भी तीन महीने तक, तो ये खबर आपके लिए है. droom health ने कारों और बाइक्स के लिए antimicrobial surface protection शील्ड उतारी है. जो तीन महीने तक SARS और अन्य droplet based वायरस से सुरक्षित रखती है. इस तकनीक में कार या बाइक की सतह पर अदृश्य पॉलीमर का कोट लग जाता है जिससे कीटाणुओं से 99.99 प्रतिशत तक कि सुरक्षा मिलती है और वो भी तीन महीनों तक.फिलहाल, गुरुग्राम में कंपनी इसका इस्तेमाल कर रही है. गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर ऑफिस की तमाम बाइक्स और कारों को जर्म शील्ड तकनीक से कीटाणु फ्री किया जा रहा है. कंपनी फिलहाल पुलिस के लिए यह सेवा फ्री में दे रही है. लेकिन, आम लोग चाहें तो कंपनी की इस सेवा का फायदा शुल्क चुकाकर ले सकते हैं.
Droom के संस्थापक और सीईओ संदीप अग्रवाल ने एबीपी न्यूज को बताया कि अभी तक कंपनी लगभग 350 से ज्यादा कारों और बाइक्स को 'जर्म शील्ड' कर चुकी है. इसके अलावा कुछ सोसाइटी की लिफ्ट्स पर भी यह तकनीक इस्तेमाल हुई है. उन्होंने बताया कि यह एक अमेरिकी कंपनी की पेटेंटेड तकनीक है जिसके टेस्ट बताते हैं कि SARS फैमिली के वायरस और कोई भी droplet based वायरस को यह खत्म करती है.उन्होंने बताया कि फिलहाल लॉकडाउन के चलते ज्यादा लोगों तक कंपनी नहीं पहुंच पा रही है. एक लिफ्ट को जर्म शील्ड करवाने पर 1200 से 1800 रुपये तक का खर्च आता है. जितनी बड़ी लिफ्ट होती है, उसी हिसाब से रेट तय होते हैं. इसी तरह कंपनी ने विभिन आकार की बाइक और कारों के हिसाब से रेट तय किये हैं-
बाइक/स्कूटर- 499 रुपये सुपर बाइक- 899 रुपये कार (हैचबैक)- 999 रुपये कार (सेडान)- 1,399 रुपये कार (SUV)- 1,799 रुपयेये भी पढ़ें-
पीएम मोदी ने ABP न्यूज़ की तारीफ की, कोरोना के खिलाफ कवरेज को सराहा, कहा- बहुत खूब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















