एक्सप्लोरर
बिहार चुनाव 2020: दोनों सीटों पर पीछे चल रहीं पुष्पम प्रिया, कहा- ईवीएम हो गई हैक
लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स से पढ़ने वाली पुष्पम प्रिया ने करीब साल भर पहले हिंदी और अंग्रेजी के अखबारों में फुल पेज एड देकर खुद को पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया था. इतना नहीं नहीं, उन्होंने बिहार चुनाव में बदलाव की बात करते हुए डॉक्टरों, इंजीनियरों, समाजसेवियों, शिक्षकों, प्रोफेसर और किसानों को टिकट दिया था.

File Photo
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्लुरल्स पार्टी बनाकर खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बता सुर्खियों में आई पुष्पम प्रिया 2 जगहों से चुनावी मैदान में हैं. ये दोनों सीट है बिस्फी और बांकीपुर विधानसभा. लेकिन, वह इन दोनों सीटों पर पीछे चल रही हैं. इसके बाद पुष्पम प्रिया ने बीजेपी पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को हैक करने का आरोप लगाया है. पुष्प प्रिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी ने इसे अपने पक्ष में कर लिया है और जो वोट उन्हें पड़े वो बीजेपी के खाते में चल गए.
बिस्फी में किस के बीच मुख्य मुकाबला
बिस्फी विधानसभा सीट पर किस्म आजमाने उतरीं पुष्मप प्रिया पीछे चल रही हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि यहां पर मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के फैयाज अहमद और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हरिभूषण ठाकुर के बीच है.
बांकीपुर में किसके बीच टक्कर? पुष्प प्रिया दूसरी विधानसभा सीट बांकीपुर से भी मैदान में हैं लेकिन यहां पर भी रेस में नहीं दिख रही हैं. यहां पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के लव सिन्हा और बीजेपी के नितिन नवीन के बीच दिख रहा है. बांकीपुर सीट पर पहले दौर की मतगणना में पुष्पम प्रिया को सिर्फ 121 वोट ही मिल पाए. जबकि, बीजेपी के नितिन नवीन और 2385 और दूसरे स्थान पर चल रहे कांग्रेस के लव सिन्हा के खाते में 1097 वोट पड़े. कौन हैं पुष्पम प्रिया? लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स से पढ़ने वाली पुष्पम प्रिया ने करीब साल भर पहले हिंदी और अंग्रेजी के अखबारों में फुल पेज एड देकर खुद को पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया था. इतना नहीं नहीं, उन्होंने बिहार चुनाव में बदलाव की बात करते हुए डॉक्टरों, इंजीनियरों, समाजसेवियों, शिक्षकों, प्रोफेसर और किसानों को टिकट दिया था. लेकिन, उनका यह सोशल इंजीनियरिंग फेल होता हुआ नजर आ रहा है. पुष्पम प्रिया जेडीयू के एमएलसी विनोद चोधरी की बेटी हैं.BJP RIGGED THE ELECTION. PLURALS VOTES TRANSFERRED TO NDA ON ALL BOOTHS.
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 10, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL























