एक्सप्लोरर

बिहार: गोपालगंज में गैंगवार को हवा दे रही है वर्चस्व की लड़ाई, नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला

बिहार में कानून लगातार अपनी पकड़ खोता जा रहा है. हाल ही में हुई हत्याओं के दौर से बिहार का गोपालगंज खून से सन चुका है. ऐसे में कमजोर पड़ रहे कानून के बीच यहां गैंगवार जैसी स्थिति बन रही है.

पटनाः बिहार के गोपालगंज में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हथुआ थाने के रूपनचक में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या किए जाने के 36 घंटे बाद इसी थाने के रेपुरा गांव में बेखौफ अपराधियों ने जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के फूफेरे भाई मुन्ना तिवारी को दौड़ा-दौड़ाकर गोलियों से भून डाला जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक मुन्ना तिवारी रेपुरा गांव के स्व. विश्वनाथ तिवारी के बेटे और पप्पू पांडेय के फुफेरे भाई थे. विधायक और उनके परिजनों ने राजनीतिक साजिश के तहत करीबियों को टारगेट कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

बताया जाता है कि मुन्ना तिवारी अपने घर के पास आम के बगीचे में बैठे हुए थे. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर चार हथियारबंद अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. अपराधियों की फायरिंग देख मुन्ना तिवारी जान बचाकर घर की तरफ भागने लगे लेकिन अपराधियों ने दौड़ाकर गोली मार दी. मुन्ना तिवारी को चार गोलियां लगी. वारदात में शामिल तीन अपराधियों की पहचान करने का दावा करते हुए परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उधर, हत्या के बाद विधायक के आक्रोशित समर्थकों ने हंगामा करते हुए एनएच 28 को जाम कर दिया था. विधायक के समर्थकों ने बीच-बीच में नारेबाजी भी की और पुलिस प्रशासन से नोंकझोक की. मृतक के भाई निशिकांत तिवारी ने बताया कि जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के फूफेरे भाई होने की वजह से हथुआ थाने के नयागांव तुलसिया गांव के कुख्यात मनु तिवारी, हरखौली के परमेंद्र यादव और मुन्ना यादव ने गोली मारी.  किसी पार्टी के राजनीति से हमारे परिवार को कोई मतलब नहीं है. महज रिश्तेदार होने की वजह से हत्या हुई. अपराधियों ने माले नेता जेपी यादव के ट्रिपल मर्डर का बदला लेने की बात कही.

बिहार के गोपालगंज की धरती वर्चस्व की लड़ाई में रक्तरंजीत होने लगी है. यहां जेडीयू के बाहुबली विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय और उनके बड़े भाई कुख्यात अपराधी रहे सतीश पांडेय और गैंगेस्टर विशाल सिंह कुशवाहा के बीच हुए गैंगवार में पिछले एक साल में 11 चर्चित लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं. फिलहाल विशाल सिंह और विधायक के बड़े भाई सतीश पांडेय जेल के सलाखों के अंदर हैं.

गोपालगंज के हथुआ थाने के नयागांव तुलसिया के रहनेवाले जेडीयू विधायक के भाई सतीश पांडेय पिछले दो दशक से अपराध की दुनिया में हैं. सतीश पांडेय पर बिहार सरकार के मंत्री रहे बृजबिहारी प्रसाद हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त होने के अलावा कई नरसंहार और हत्याओं का मामला दर्ज है. हालांकि चार साल से जमानत पर बाहर थे पर ताज़ा घटनाक्रम में फिर से जेल में हैं. सतीश पांडेय ने अपने वर्चस्व को गोपालगंज में स्थापित कर छोटे भाई अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय को विधायक बनाया. बेटे मुकेश पांडेय को जिला पार्षद अध्यक्ष की कुर्सी दिलायी.

इधर, मीरगंज थाने के माधो मटिहानी गांव के रहनेवाले विशाल सिंह कुशवाहा ने 2012 से अपराध की दुनिया में बाइक की चोरी कर प्रवेश किया. जेल से जमानत पर बाहर निकलने पर लूट, हत्या, रंगदारी की ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देकर कुछ ही दिनों में सुर्खियों में आ गया. जेडीयू विधायक के विरोधियों का समर्थन भी विशाल को मिलने लगा. विशाल ने हथुआ समेत गोपालगंज में विधायक के भाई सतीश पांडेय के वर्चस्व को समाप्त करने के लिए साल 2019 में व्यवसायियों से रंगदारी मांगनी शुरू कर दी. इस दौरान रंगदारी नहीं मिलने पर जेडीयू नेता उपेंद्र सिंह कुशवाहा सहित चार चर्चित कारोबारियों की हत्याएं करने का आरोप लगा.

विशाल जेडीयू विधायक के साथ-साथ पुलिस के लिए भी सिर दर्द बन चुका था. पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने विशाल की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ बुलायी. यूपी-बिहार में ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. अंतत: एसटीएफ ने 26 अक्टूबर 2019 को विशाल सिंह और उसके चार सहयोगियों को देवरिया से गिरफ्तार कर लिया.

वर्चस्व का दौर यहीं खत्म नहीं हुआ. विशाल की गिरफ्तारी के बाद जेल से ही संगठन खड़ा हो गया और एक बार फिर विधायक के करीबियों की हत्या का सिलसिला शुरू हो गया. जेडीयू विधायक और उनके बड़े भाई सतीश पांडेय पर अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए विशाल के गैंग से जुड़े लोगों, शूटर और समर्थकों की हत्याएं करने का आरोप लगा. सूर्खियों में यह मामला तब आया जब हथुआ के रूपनचक में आरजेडी नेता जेपी यादव सहित उनके परिवार के चार लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया गया जिसमें जेपी यादव की मां संकेशिया देवी, पिता महेश चौधरी और भाई शांतनु की मौत हो गयी.

ट्रिपल मर्डर का आरोप घायल आरजेडी नेता जेपी यादव ने जेडीयू विधायक, उनके भाई और भतीजा सहित अन्य लोगों पर लगाया. पुलिस जेडीयू विधायक के भाई सतीश पांडेय और भतीजे मुकेश पांडेय को जेल भेज चुकी है. फिलहाल विधायक भूमिगत है.

ट्रिपल मर्डर के 36 घंटे बाद बदला लेने के लिए विशाल सिंह के शूटर मनु तिवारी, परमेंद्र यादव और मुन्ना यादव ने फिर विधायक के फूफेरे भाई शशिकांत उर्फ मुन्ना तिवारी को हथुआ थाने के रेपुरा गांव में गोलियों से भूनकर हत्या कर दिया. वर्चस्व की आग में यह गैंगवार कब खत्म होगा कहना मुश्किल है.

हाल में हुए चर्चित हत्याकांड

रेपुरा में शशिकांत तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, रूपनचक ट्रिपल मर्डर में मां सनकेशिया देवी, पिता महेश चौधरी, बेटा शांतनु यादव, रेलवे के ठेकेदार शंभू मिश्र, मीरगंज में राजकुमार शर्मा, उपेंद्र सिंह कुशवाहा, ज्ञानदेवपुरी, अनिल तिवारी, अरूण सिंह, महातम चौबे, भोला सिंह की हत्या हो चुकी है.

विशाल गैंग ने जेडीयू विधायक के इन करीबियों की हत्या कर डाली

-25 मई, 2020 को हथुआ थाने के रेपुरा गांव में जेडीयू विधायक के फूफेरे भाई शशिकांत उर्फ मुन्ना तिवारी को विशाल सिंह के गैंग ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. - बीते 10 मई, 2020 को उचकागांव थाने बरवां मठ के पास विधायक के करीबी और कटेया थाने के बभनौली गांव रेलवे के एक बड़े ठेकेदार शंभू मिश्रा को गोलियों से भूनकर विशाल सिंह के गैंग ने हत्या कर दी. - साल 2018 में 14 सितंबर को मीरगंज के माधो मटिहानी पंचायत के मुखिया पति सह जेडीयू के जिला महासचिव उपेंद्र सिंह कुशवाहा की कुख्यात विशाल और उसके सहयोगियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. - साल 2019 में 14 जून को भोरे थाने के खजुरहां गांव के पास पेट्रोल पंप का निर्माण करा रहे कोल्ड स्टोरेज के मालिक और समाज कल्याण विभाग के मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा के करीबी रहे रामाश्रय सिंह कुशवाहा की विशाल सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी. - साल 2019 में 9 जुलाई को हथुआ थाने के सोहागपुर पंडितपुरा गांव में सतीश पांडेय के शॉर्प शूटर सीवान के ज्ञानदेव पूरी को विशाल सिंह के गैंग ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.

कुख्यात विशाल का आपराधिक इतिहास

मीरगंज में 2012 में आर्म्स एक्ट का पहला मामला दर्ज हुआ. इसके बाद भोरे थाना कांड संख्या 45/13, मीरगंज थाना कांड 10/14, 101/14, 138/14, 224/14, 109/15, कुचायकोट थाना कांड संख्या 53/14, सिधवलिया थाना कांड संख्या 55/14, हथुआ थाना कांड संख्या 64/14, 160/18, मीरगंज थाना कांड संख्या 170/19, 179/19, 216/19, उचकागांव थाना कांड संख्या 225/19, 228/19, मीरगंज थाना कांड संख्या 257/19, हथुआ थाना कांड संख्या 185/19, भोरे थाना कांड संख्या 205/19, सीवान जिले के जीबी नगर थाना कांड 196/16, सीवान के मुफ्फसील के धनौती ओपी कांड 346/16, हथुआ थाना कांड 134/19 आदि मामले दर्ज हैं.

सतीश पांडेय के गैंग पर विशाल के इन करीबियों को मारने का आरोप लगा

-24 मई, 2020 को हथुआ थाने के रूपनचक गांव में राजद नेता जेपी यादव के मां-बाप व भाई की गोली मारकर हत्या -13 जनवरी, 2020 को मीरगंज में विशाल के सहयोगी अरुण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. -11 जनवरी, 2020 को मीरगंज में रेलवे स्टेशन पर सीवान के रामपुर गांव के कुख्यात राज कुमार शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. राजकुमार पर 19 अपराधिक मामले दर्ज थे. -29 मई, 2018 को उचकागांव थाने के बलेसरा में मुखिया महातम चौधरी सहित उनके परिवार के चार लोगों को गोलियों से भून दिया गया था जिसमें तीन की मौत हो गयी थी.

यह भी पढ़ेंः

सोनू सूद ने मदद के लिए अब अपने नंबर किए शेयर, बोले- चलो घर छोड़ दूं

ग्रेटर नोएडा: इलाज न मिलने से हुई नवजात की मौत, सामने आई अस्पतालों की बड़ी लापरवाही, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश 

और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

कांग्रेस ने 5 राज्यों के लिए बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, प्रियंका गांधी को किस राज्य की मिली जिम्मेदारी?
कांग्रेस ने 5 राज्यों के लिए बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, प्रियंका गांधी को किस राज्य की मिली जिम्मेदारी?
लखनऊ: हजरतगंज थाने पहुंचीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, जानें क्या है पूरा मामला?
लखनऊ: हजरतगंज थाने पहुंचीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, जानें क्या है पूरा मामला?
New Year 2026: साल 2026 में बवाल काटेंगे भोजपुरी लवर्स, रिलीज होंगी निरहुआ से खेसारी तक की धांसू फिल्में
2026 में बवाल काटेंगे भोजपुरी लवर्स, रिलीज होंगी निरहुआ से खेसारी तक की धांसू फिल्में
मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल करियर खत्म? न्यूजीलैंड ODI सीरीज में नहीं मिला मौका; इमोशनल हुए फैंस
मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल करियर खत्म? न्यूजीलैंड ODI सीरीज में नहीं मिला मौका

वीडियोज

गुप्त रोमांस में प्रेमी पर घातक हमला
Raipur Christmas Ruckus: क्रिसमस पर तोड़फोड़ करने वालों के समर्थन में रैली | ABP News
Janhit: साफ पानी का दावा सिर्फ छलावा! | Shahrukh Khan IPL Controversy | Kailash Vijayvargiya
Shahrukh Khan IPL Controversy: BCCI ने शाहरुख को 'DON' बना दिया! | Indore | ABP News
Sandeep Chaudhary: 'सनातन' के ठेकेदार...देश की दिशा तय करेंगे 'सरकार? | Shahrukh Khan

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
कांग्रेस ने 5 राज्यों के लिए बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, प्रियंका गांधी को किस राज्य की मिली जिम्मेदारी?
कांग्रेस ने 5 राज्यों के लिए बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, प्रियंका गांधी को किस राज्य की मिली जिम्मेदारी?
लखनऊ: हजरतगंज थाने पहुंचीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, जानें क्या है पूरा मामला?
लखनऊ: हजरतगंज थाने पहुंचीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, जानें क्या है पूरा मामला?
New Year 2026: साल 2026 में बवाल काटेंगे भोजपुरी लवर्स, रिलीज होंगी निरहुआ से खेसारी तक की धांसू फिल्में
2026 में बवाल काटेंगे भोजपुरी लवर्स, रिलीज होंगी निरहुआ से खेसारी तक की धांसू फिल्में
मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल करियर खत्म? न्यूजीलैंड ODI सीरीज में नहीं मिला मौका; इमोशनल हुए फैंस
मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल करियर खत्म? न्यूजीलैंड ODI सीरीज में नहीं मिला मौका
वेनेजुएला में अमेरिका की एयरस्ट्राइक और मादुरो की गिरफ्तारी पर चीन का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?
वेनेजुएला में अमेरिका की एयरस्ट्राइक और मादुरो की गिरफ्तारी पर चीन का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?
वेनेजुएला में आधी रात एयरस्ट्राइक, राष्ट्रपति को वाइफ के साथ किया अरेस्ट... आखिर मादुरो के पीछे हाथ धोकर क्यों पड़े ट्रंप? 
वेनेजुएला में आधी रात एयरस्ट्राइक, राष्ट्रपति को वाइफ के साथ किया अरेस्ट... मादुरो के पीछे हाथ धोकर क्यों पड़े ट्रंप? 
Kal Ka Rashifal: 4 जनवरी 2026 ग्रहों की चाल से चमकेगा भाग्य, कई राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ
4 जनवरी 2026 राशिफल: किस्मत बदलेगी आज, इन राशियों पर होगी धन, प्रेम और सफलता की विशेष कृपा
माघ मेला में रेलवे का बड़ा कदम, प्रयागराज के इन दो स्टेशनों पर रुकेंगी ये 6 ट्रेनें
माघ मेला में रेलवे का बड़ा कदम, प्रयागराज के इन दो स्टेशनों पर रुकेंगी ये 6 ट्रेनें
Embed widget