उधार दिए रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने पेट्रोल डालकर फूंक दिया घर... CCTV VIDEO आया सामने
Bengaluru Fire CCTV Video: 1 जुलाई की शाम को सुब्रमणि और पार्वती ने मिलकर वेंकटरमणि के घर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. उस वक्त घर में वेंकटरमणि और उनके बेटे मोहन दास मौजूद थे.

Bengaluru Fire CCTV Video: पारिवारिक विवाद ने बेंगलुरु में एक खतरनाक मोड़ ले लिया, जब एक पुराने कर्ज को लेकर हुए झगड़े में साजिश के तहत घर में आग लगाने की कोशिश की गई. यह चौंकाने वाली घटना (1 जुलाई, 2025) की शाम करीब 5:30 बजे हुई और पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता वेंकटरमणि की रिश्तेदार पार्वती ने लगभग 7-8 साल पहले अपनी बेटी महालक्ष्मी की शादी के लिए 5 लाख रुपये का कर्ज लिया था. कई बार याद दिलाने के बावजूद यह रकम अब तक वापस नहीं की गई.
आग लगाकर पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश
हाल ही में एक पारिवारिक शादी समारोह के दौरान जब वेंकटरमणि ने एक बार फिर पैसे की मांग की तो पार्वती नाराज हो गई. आरोप है कि पार्वती ने अपने भाई सुब्रमणि के साथ मिलकर वेंकटरमणि के पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची.
Bengaluru: Family Feud Over Loan Turns Violent, House Set on Fire Shocking CCTV Footage Surfaces
— Pinky Rajpurohit 🇮🇳 (@Madrassan_Pinky) July 4, 2025
A long-standing family dispute over a ₹5 lakh loan has escalated into an alleged murder plot in Bengaluru. Two relatives Parvati and her brother Subramani allegedly attempted to set… pic.twitter.com/UzW7tnOvNo
1 जुलाई की शाम को सुब्रमणि और पार्वती ने मिलकर वेंकटरमणि के घर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. उस वक्त घर में वेंकटरमणि और उनके बेटे मोहन दास मौजूद थे. स्थानीय लोगों की चीख-पुकार सुनकर दोनों को समय रहते बचा लिया गया. हालांकि दोनों की जान बच गई, लेकिन आग में घर का आगे का हिस्सा और खिड़कियां जलकर खाक हो गईं.
वेंकटरमणि के दूसरे बेटे सतीश ने विवेकनगर पुलिस स्टेशन में इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने आरोपियों सुब्रमणि, पार्वती और महालक्ष्मी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS), 2023 की धाराएं 109, 326(g), 351(2), और 352 के तहत मामला दर्ज किया है.
सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL





















