प्लास्टिक पर रोक: एनजीटी ने मांगी दिल्ली सरकार से स्टेट्स रिपोर्ट

नई दिल्ली: एनजीटी ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘डिसपोजेबल’’ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक के अपने आदेश पर दिल्ली सरकार से स्थिति रिपोर्ट मांगी. अधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली बैंच ने दिल्ली सरकार और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को इस संबंध में रिपोर्ट 19 मई के पहले दाखिल करने का निर्देश दिया.
अधिकरण ने पिछले साल पूरे नगर में, खासकर होटलों, रेस्तरांओं और निजी तथा सार्वजनिक समारोहों में, ‘‘डिसपोजेबल’’ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगा दी थी. इसके साथ ही उसने दिल्ली सरकार से इस साल एक जनवरी से ऐसी सामग्री के भंडारण, बिक्री और उपयोग के खिलाफ उचित कदम उठाने को कहा था.
अधिकरण दो दिसंबर 2016 के उस आदेश की समीक्षा की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगायी गयी थी.
हरित अधिकरण ने वकील कुदरत संधू की याचिका पर वह आदेश दिया था. उस याचिका में प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने की मांग की गयी थी.
Source: IOCL






















