हर दुल्हन को 10 ग्राम सोना देगी असम सरकार, जानिए कैसे उठाएं इस स्कीम का फायदा
असम सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. ये खबर सही मायनों में इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस खबर के मुताबिक असम की सरकार 2020 में शादी करने वाली हर लड़की को 10 ग्राम सोना देगा.

असम सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. ये खबर सही मायनों में इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस खबर के मुताबिक असम की सरकार 2020 में शादी करने वाली हर लड़की को 10 ग्राम सोना देगा. एक जनवरी 2020 से इस योजना को लागू कर दिया जाएगा. इस स्कीम का नाम रखा गया है अरुंधति गोल्ड स्कीम.
असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि सरकार ने ये कदम बाल विवाह कम करने और महिला सशक्तिकरण के लिए उठाया है. सरकार हर दुल्हन को 10 ग्राम सोना देगी लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं जैसे आपकी शादी रजिस्टर होनी चाहिए. लड़की की उम्र 18 से कम ना हो और लड़के की 21 से कम नहीं हो.
हर एशो-आराम छोड़ कर दीक्षा लेंगे 65 लोग, 17 लोगों की उम्र 20 साल से भी कम
इन शर्तों के अलावा लड़की को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए और उसके परिवार की सालाना आमदनी 5 लाख से कम होनी चाहिए. एक अनुमान के मुताबिक सरकार के करीब 800 करोड़ रुपये हर साल इस योजना पर खर्च होंगे.
आपको बता दें कि इस योजना का लाभ पहली शादी पर ही मिलेगा. साथ ही सोना फिजिकल फॉर्म में नहीं दिया जाएगा, बल्कि सारी फॉरमैलेटी पूरी करने के बाद सरकार 30 हजार रुपये दुल्हन के बैंक अकाउंट में जमा करा देगी. ये कीमत सोने की औसत कीमत के आधार पर तय की गई है.
एपल ने भारत में पेश किए लाखों की कीमत वाले ये खास कंप्यूटर, जानें फीचर्स
इसके अलावा लाभान्वित लड़की को सोना खरीदने की रसीद सबमिट करनी होगी. यानि ये स्पष्ट है कि इस पैसे का इस्तेमाल केवल सोना खरीदने में ही किया जा सकता है, किसी और चीज को इस पैसे से नहीं खरीदा जा सकेगा.
ऐसा माना जा रहा है कि शादी पर ये सरकार की ओर से तोहफा है और वर-वधू के लिए एक निशानी भी है क्योंकि गरीब परिवार के लोग सोना आदि चीजों के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं और ऐसे में ये तोहफा उनके लिए यादगार होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























