‘सिर्फ चंद पैसों के लिए मारे गए 26 लोगों की...’, भारत-PAK मैच पर भड़कीं पहलगाम हमले की पीड़िता ऐशान्या द्विवेदी
India-Pakistan Match: ऐशान्या द्विवेदी ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर BCCI पर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि क्या BCCI के लिए पहलगाम में मारे गए 26 लोगों की जान जरूरी नहीं है?

एशिया कप 2025 में आज रविवार (14 सितंबर, 2025) को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मैच होने वाला है. इस मैच को लेकर भारत के अंदर सियासी घमासान मचा हुआ है. पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी इस मैच को लेकर बीसीसीआई पर भड़क उठीं.
ऐशान्या द्विवेदी ने रविवार (14 सितंबर, 2025) को कहा कि जो देश भारत के लोगों को मार रहा है, आप उसके साथ क्रिकेट खेलना मंजूर कर रहे हो. ये आपकी किस तरह की सोच है. क्या आपको लगता नहीं है कि देश पहले आना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हमें पाकिस्तान से बात करना तो छोड़िए, पाकिस्तान को देखना तक मंजूर नहीं है.’
खेल को खेल ही रहने दें- अतुल वासन
दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अतुल वासन ने एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने को लेकर तर्क दिया कि खेल को खेल ही रहने दें. वासन के इस तर्क पर ऐशान्या द्विवेदी भड़क गईं. उन्होंने कहा, ‘अगर पहलगाम आतंकी हमले में आपका भाई मारा गया होता, आपका बेटा, आपका पति या आपके परिवार का कोई सदस्य मारा गया होता, तो क्या तब भी आप पाकिस्तान के साथ मैच खेल रहे होते?
ऐशान्या द्विवेदी ने BCCI पर भी उठाया सवाल
इस दौरान ऐशान्या द्विवेदी ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) पर भी सवाल उठाए. उन्होंने सवाल किया कि क्या इतना जरूरी है भारत को इस टूर्नामेंट में भाग लेना? क्या BCCI के लिए इतना जरूरी है इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शामिल होना? क्या सिर्फ चंद पैसों के लिए आप ऐसा कर देंगे? ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो भारतीय लोग मारे गए, उससे पहले पहलगाम आतंकी हमले में जिन 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, क्या उनकी जान आपके लिए जरूरी नहीं है? या आप ये सिर्फ इसलिए कर रहे हो कि आपके लिए पैसा जरूरी है.’
यह भी पढ़ेंः Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना चाहिए या नहीं? जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने दिया ये जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















