एक्सप्लोरर
CAA-NRC: ओवैसी बोले- 8 फरवरी के बाद जलियांवाला बाग में बदल सकता है शाहीन बाग
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आशंका व्यक्त की है कि 8 फरवरी के बाद शाहीन बाग जलियांवाला बाग में बदल सकता है.

असदुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि 8 फरवरी के बाद शाहीन बाग को खाली करने के लिए सरकार बल प्रयोग कर सकती है और इलाके को जालियांवाला बाग में बदला जा सकता है. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पिछले 55 दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. एआईएमआईएम चीफ का मानना है कि 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने के बाद सरकार प्रदर्शनकारियों शाहीन बाग से हटाने के लिए गोली चलवा सकती है. मीडिया से बातचीत में जब ओवैसी से सवाल किया गया कि सरकार की तरफ से संकेत दिया जा रहा है कि 8 फरवरी के बाद शाहीन बाग खाली हो जाएगा. तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हो सकता है कि लोगों पर गोली चलाई जाए और शाहीन बाग को एक और जलियांवाला बाग में बदल दिया जाए.
बीजेपी के मंत्री गोली मारने का दे रहे हैं बयान- ओवैसी उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री गोली मारने वाला बयान दे रहे हैं. ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि धर्मिक कट्टरता कौन फैला रहा है. एनपीआर और एनआरसी के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वह 2024 तक एनपीआर को लागू नहीं करेगी. असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि सरकार एनपीआर पर 3900 करोड़ रुपया क्यों कर कर रही है. उन्होंने कहा कि इतिहास का छात्र होने के नाते उन्हें पता है कि हिटलर ने जहूदियों को गैस चेंबर में डालकर मारने के लिए दो बार जनगणना कराई थी. ओवैसी ने कहा कि वो नहीं चाहते कि हमारा देश हिटलर के रास्ते पर जाए. यह भी पढ़ें: शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ दायर याचिका पर आज SC में सुनवाई, 55 दिनों से जारी है धरना NRC-CAA लागू होने के बाद आज पहली बार असम जाएंगे पीएम मोदी, कोकराझार में करेंगे रैलीShaheen Bagh may be turned into Jallianwala Bagh after Feb 8, suspects Owaisi Read @ANI Story | https://t.co/b8FpzjbFTH pic.twitter.com/ifgx1Nsxkp
— ANI Digital (@ani_digital) February 6, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















