दिल्ली में आएंगे हरियाणा जैसे चौंकाने वाले नतीजे- अरविंदर सिंह लवली
दिल्ली की गांधीनगर विधानसभा सीट से अरविंदर सिंह लवली चार बार विधायक चुने जा चुके हैं. इसके साथ ही लवली दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

नई दिल्ली: चुनाव प्रचार में बस अब कुछ ही घंटे बचे हैं ऐसे में हर पार्टी अपने प्रचार में पूरी ताकत से जुटी हुई है. इसी बीच पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली भी पूरी ताकत से प्रचार करते दिखाई दिए.
कांग्रेस के कद्दावर नेता अरविंदर सिंह लवली अपने विधानसभा में पूरे जोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. उनके यहां कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता प्रचार करने आ चुके हैं जिसमें गुलाम नबी आजाद, राज बब्बर जैसे नेता शामिल हैं. अरविंदर सिंह लवली की मानें तो यह चुनाव पिछले चुनाव से बेहद अलग है. उनको उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस पार्टी ना सिर्फ अपना खाता खोलेगी बल्कि उसका प्रदर्शन पिछली बार से काफी बेहतर होगा. अरविंदर सिंह लवली के मुताबिक "इस बार के नतीजे आपको चौकांने वाले आएंगे. जिस तरह से हरियाणा के चुनाव में हुआ था दिल्ली में भी इस बार वैसा ही होगा. कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतर होगा और अच्छी सीटें कांग्रेस हासिल करेगी."
लवली का दावा है, "कांग्रेस लोगों से जुड़े मुद्दों की बात कर रही है इसलिए लोग उनसे जुड़ रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा कई वादे पूरे नहीं हुए जो कि सबसे बड़ा मुद्दा यहां पर है. इसमें बिजली पानी परिवहन और सीवर जैसे कई अहम मुद्दे हैं." लवली के मुताबिक गांधीनगर विधानसभा की बात करें तो यहां कई अहम मुद्दे हैं जिसे आम आदमी पार्टी सरकार ने ध्यान नहीं दिया. उनके मुताबिक "एशिया की सबसे बड़ी गारमेंट इंडस्ट्री यहां होने के बावजूद यहां ऐसी कोई सुविधाएं नहीं हैं. ना तो यहां पर ऐसी कोई बस रूट है ना ही व्यापारियों के लिए कुछ खास किया गया."
उनका कहना है, "इन्हीं मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह इस बार यहां से जीतेंगे." इसीलिए उनको लगता है कि जिस तरह से हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया उसी तरह से दिल्ली में भी कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी.
बता दें अरविंदर सिंह लवली इसी विधानसभा सीट से चार बार चुने जा चुके हैं. पिछला चुनाव यानी साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में वह इस सीट से नहीं लड़े थे. वह शीला दीक्षित सरकार में शिक्षा और परिवहन मंत्रालय जैसे अहम मंत्रालय संभाल चुके हैं. लवली दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके है.
ये भी पढ़ें
केन्द्र की योजनाओं का लाभ दिल्ली को केजरीवाल ने नहीं लेने दिया- मनोहर लाल खट्टर Delhi election: अरविंद केजरीवाल की साजिश का हिस्सा है शाहीन बाग प्रदर्शन- त्रिवेंद्र सिंह रावतSource: IOCL






















