Earthquake: भारत के इस राज्य में सुबह-सुबह डोली धरती, घर छोड़कर भागे लोग
Earthquake in Arunachal Pradesh: आज (18 मई, 2025) सुबह 5:06 बजे अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई है.

Arunachal Pradesh Earthquake Today: आज सुबह (रविवार, 18 मई) 5 बजकर 6 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वैली में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई है. हालांकि, कोई बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता मध्यम होने की वजह से किसी जानमाल के नुकसान या फिर बड़े पैमाने पर क्षति की कोई खबर नहीं है. भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. स्थानीय निवासियों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल रहा.
An earthquake with a magnitude of 3.8 on the Richter Scale hit Dibang Valley, Arunachal Pradesh at 05:06:33 IST today: National Center for Seismology pic.twitter.com/n7NntxFpKY
— ANI (@ANI) May 18, 2025
इंडोनेशिया में भी भूकंप के झटके
इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा में आज सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी.
चीन में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार सुबह भारतीय समयानुसार 6:29 बजे चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई और इसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर नीचे थी, जिसका अक्षांश 25.05 उत्तर और देशांतर 99.72 पूर्व था.
पाकिस्तान में भी आया था भूकंप
चीन के पड़ोसी देश पाकिस्तान में 12 मई को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई. हालांकि, इस भूकंप में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली थी.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, पाकिस्तान में सोमवार दोपहर एक बजकर 26 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप मध्यम तीव्रता का था और इसका केंद्र बलूचिस्तान में था. इस भूकंप की गहराई 10 किमी नीचे थी, जिसका अक्षांश 29.12 उत्तर तथा देशांतर 67.26 पूर्व था.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















