लोकसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक बने अनुराग ठाकुर
सांसद लोकसभा में चर्चा के दौरान विभिन्न मुद्दों पर पुरजोर तरीके से पार्टी की बात रखते रहे हैं. इससे पहले वो भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

नई दिल्ली: बीजेपी ने आज हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को लोकसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया है. इस बात की जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी है. अनुराग ठाकुर मुख्य सचेतक के पद पर राकेश सिंह का स्थान लेंगे जिन्हें हाल ही में मध्यप्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बता दें कि मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
पीएम मोदी ने संसद सत्र सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों का सहयोग मांगा
सांसद लोकसभा में चर्चा के दौरान विभिन्न मुद्दों पर पुरजोर तरीके से पार्टी की बात रखते रहे हैं. वो इससे पहले बीजेपी की युथ विंग यानि भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बता दें कि अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं.
BJP appoints Anurag Thakur its chief whip in Lok Sabha. (file pic) pic.twitter.com/akAP2Paoc2
— ANI (@ANI) July 17, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















