शाहीन बाग पहुंचे अनुराग कश्यप, बोले- जैसे बचपन में गब्बर के नाम से डराते थे वैसे अब गृह मंत्री के नाम से डराते हैं
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप आज शाहीन बाग पहुंचे जहां उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को बातों ही बातों में गब्बर तक कह दिया.

नई दिल्ली: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, "देश के गृहमंत्री की जिम्मेदारी देश के नागरिकों की सुरक्षा की होती है, लेकिन यहां पर देश के गृह मंत्री के नाम से ही लोगों को डराया जाता है, ठीक वैसे ही जैसे बचपन में गब्बर के नाम से डराया जाता था." कश्यप ने कहा कि वह इस सरकार की कथनी पर भरोसा नहीं करते क्योंकि यह सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है. अनुराग कश्यप ने यहां के लोगों से कहा कि यह लड़ाई अभी लंबी चलेगी.
'शाहीन बाग में बिरयानी खाने आया हूं'
अनुराग कश्यप शुक्रवार शाम को करीब साढ़े छह बजे शाहीनबाग पहुंचे. उन्होंने मंच पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह शाहीन बाग में इस मंच पर खासतौर पर बिरयानी खाने के लिए आए हैं. उन्होंने यहां पर लगभग 60 दिनों से प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा कि आप लोगों की हिम्मत मुझे भी हिम्मत देती है. आज देशभर में जगह-जगह शाहीन बाग बन चुके हैं. दिल्ली में ही कई जगह ऐसी है, जहां पर शाहीन बाग की तरह प्रदर्शन चल रहा है.
लंबी चलेगी लड़ाई
शाहीन बाग के मंच से लोगों को संबोधित करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा, "आपकी यह लड़ाई बहुत लंबी चलेगी. इसलिए आप अपनी इस लड़ाई में किसी भी तरीके से शरारती तत्वों को शामिल न होने दें." उन्होंने कहा, सरकारों का पुराना तरीका है कि प्रदर्शन के बीच में कुछ ऐसे लोगों को भेज दिया जाता है, जो हिंसा फैलाते हैं और फिर प्रदर्शन को खत्म कर दिया जाता है. इसलिए बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. आप लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपने प्रदर्शन को जारी रखें. इस सरकार को लगा था कि देखते हैं ये लोग कब तक प्रदर्शन करते हैं. आप लोगों की हिम्मत है, जो औरों को भी हिम्मत देती है."
एक ही कानून पर होती है अलग अलग कार्रवाई
डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कहा, "यह सरकार अलग-अलग लोगों के लिए एक ही कानून को अलग-अलग इस्तेमाल करती है. एक ही कानून पर अलग-अलग तरीके से कार्रवाई होती है. अभी हाल ही में गार्गी कॉलेज की छात्राओं के साथ कुछ लोगों ने बेहद अश्लील हरकत की. उन सभी आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया है, जबकि कई ऐसे मामले हैं जहां पर लोगों को जमानत नहीं दी गई है, उन मामलों में जमानत हो सकती है. इसलिए आप समझ सकते हैं कि यह सरकार अलग-अलग लोगों के लिए एक ही कानून के तहत अलग-अलग कार्रवाई करती है. इनकी कथनी और करनी में फर्क है. यह लोग कहते जरूर हैं कि सीएए और एनआरसी से देश के लोगों को कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन इनकी बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता. इसलिए आप अपनी इस लड़ाई को शांतिपूर्ण तरीके से जारी रखें तब तक जब तक कि इसमें कोई ठोस परिणाम नहीं निकल कर आता."
पुलवामा अटैक पर जताया संदेह
अनुराग कश्यप ने शाहीन बाग के मंच से पिछले साल पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को भी याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी साथ ही लेकिन केंद्र सरकार पर संदेह भी जताया. कश्यप ने कहा, "पुलवामा में जो अटैक हुआ था, उस मामले में भी कई सवाल उठते हैं. सरकार यह दावा करती है कि इस अटैक से पहले ही उनके पास इंटेलीजेंस रिपोर्ट थी. अब सवाल उठता है कि जब आपके पास इंटेल था तो आपने कार्रवाई क्यों नहीं की? क्यों इतने सारे जवानों को शहीद होने दिया? क्यों इन जवानों को बस से ले जाया जा रहा था? कोई प्लेन या अन्य व्यवस्था क्यों नहीं की? सरकार इस सवाल पर कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई है. यही वजह है कि बार-बार मन में कई तरीके के सवाल उठते हैं. इतना ही नहीं इन शहीदों के परिवार वालों को भी अभी तक सरकार की तरफ से पूरी मदद नहीं मिल सकी है."
ज़िद्दी और अशिक्षित है यह सरकार
शाहीन बाग में अनुराग कश्यप ने केंद्र सरकार पर कई बार हमला बोला. मंच पर बोलते हुए अनुराग कश्यप ने कहा, "यह सरकार जिद्दी और अन-एजुकेटेड (अशिक्षित) है. यहां के प्रदर्शनकारी सरकार से कई बार गुहार लगा चुके हैं कि वे अपने नुमाइंदों को यहां पर भेजें और प्रदर्शनकारियों की मांग सुनें, लेकिन यह सरकार किसी को भेजने के लिए तैयार नहीं है. शाहीन बाग की दादी ने आज वैलेंटाइन डे पर प्रधानमंत्री मोदी से यह दरख्वास्त की है कि वे शाइन बाग आए और यहां के लोगों की बात सुनें लेकिन यह सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है."
अगस्त में छोड़ दिया था देश
अनुराग कश्यप ने कहा, "मैं अगस्त में इस देश को छोड़कर चला गया था, लेकिन दिसंबर में मैंने देखा कि किस तरीके से सरकार ने जामिया प्रदर्शन में हिंसा करवाई. सरकारों का यह तरीका पुराना है.
ये भी पढ़ें
VIDEO: अनुराग कश्यप ने शाहीन बाग पहुंचकर खाई बिरयानी, वायरल हो रहा है वीडियो शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी, अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे 'पीपुल ऑफ शाहीन बाग'Source: IOCL





















