Alapan Bandyopadhyay Retires: अलपन बंद्योपाध्याय रिटायर हुए, वह अगले तीन साल तक मुख्य सलाहकार बने रहेंगे- सीएम ममता बनर्जी
अलपन बंद्योपाध्याय को पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सलाहकार बनाया जाएगा. पश्चिम बंगाल के नए मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी को नियुक्त किया गया है जबकि बंगाल के नए गृह सचिव बीपी गोपालिका होंगे.

अलपन बंद्योपाध्याय सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हो रहे हैं. उन्हें बंगाल सरकार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सलाहकार बनाया जाएगा. पश्चिम बंगाल के नए मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी को नियुक्त किया गया है जबकि बंगाल के नए गृह सचिव बीपी गोपालिका होंगे.
दिल्ली से बंगाल के मुख्य सचिव बुलाए जाने को लेकर भेजे गए पत्र के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा- केन्द्र किसी भी अधिकारी को यह जबरदस्ती नहीं कर सकते कि वे राज्य सरकार के बिना सहमित के वह ज्वाइन करे.
ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय आज सेवानिवृत्त हुए. वह अगले तीन साल तक मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार बने रहेंगे.
I will not allow Alapan Banerjee to leave Nabanna. He is now the Chief Adviser to Chief Minister: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/aXSOb9LD4w
— ANI (@ANI) May 31, 2021
क्या है पूरा विवाद?
दरअसल, चक्रवाती तूफान यास से हुए नुकसान के बाद एक समीक्षा बैठक रखी गयी थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममतता बनर्जी को शामिल होना था. इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय देरी से पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक में देरी से जाना अलपन बंद्योपाध्याय को भारी पड़ा क्यों की उन्हें तत्काल बंगाल के चीफ सेक्रेट्री के पद से हटाकर दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया. उसी के बाद यह सारा विवाद पैदा हुआ. सोमवार को गृह मंत्रालय ने उन्हें सुबह दस बजे तक डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया था. लेकिन बंगाल सरकार ने उन्हें रिलीव नहीं किया.
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में मुख्य सचिव को कार्यमुक्त नहीं करने की बात की, कहा 'एकतरफा आदेश से स्तब्ध'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















