AI रखेगा अपराधियों की क्राइम कुंडली का सारा हिसाब! अमित शाह बोले- दोषियों के खिलाफ जल्द हो सकेगी कार्रवाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फॉरेंसिक साइंस और केंद्र के लाए गए तीन नए कानूनों का महत्व बताते हुए कहा कि असम में कन्विक्शन रेट पहले 20 फीसदी था, लेकिन अब कन्विक्शन रेट 54 फीसदी हो गया है.

All India Forensic Science Summit 2025: देश भर के अपराधियों से जुड़ी जानकाई जो अभी अलग-अलग राज्यों के पुलिस स्टेशन में मौजूद हैं, उसे अब AI की सहायता से ऑनलाइन लिंक किया जाएगा जिससे कि आरोपियों कि पहचान जल्द से जल्द की जा सकेगी. यह बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑल इंडिया फॉरेंसिक साइंस समिट 2025 के कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान कहीं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक जमाने में क्राइम एक जिले में होता था, एक राज्य में होता था, एक देश में होता था लेकिन अब क्राइम बॉर्डर लेस हो गया है. अपराध अब राज्य की, शहर की, देश की सीमाओं के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को भी लांघने का प्रयास कर रहा है और इस वजह से फॉरेंसिक साइंस का महत्व बहुत बढ़ जाता है.
'सरकार सुनिश्चित करेगी कि लोगों को समय से न्याय मिले'
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार अपराध न्याय व्यवस्था में लोगों और विज्ञान को केंद्र में रखने की कोशिश कर रही है और सरकार इस दिशा में काम कर रही है कि ये सुनिश्चित हो सके कि लोगों को समय से न्याय मिले और वे इससे संतुष्ट हों.
'प्रधानमंत्री मोदी के विजन से देश की अपराध न्याय व्यवस्था में बदलाव'
अमित शाह ने कहा कि देश की अपराध न्याय व्यवस्था को मजबूत करने में फॉरेंसिक साइंस की बेहद जरूरत है. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन से देश की अपराध न्याय व्यवस्था में बदलाव हुआ है. हमने फॉरेंसिक विज्ञान को इसका हिस्सा बनाया है. इससे न सिर्फ अपराधियों को सजा होती है बल्कि इससे ये भी सुनिश्चित होता है कि किसी बेगुनाह को सजा न हो.
केंद्रीय गृह मंत्री ने फॉरेंसिक साइंस और केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कानूनों का महत्व बताते हुए कहा कि असम में कन्विक्शन रेट पहले 20 फीसदी था लेकिन नए कानून का जब से वहां इंप्लीमेंटेशन हुआ है तब से कन्विक्शन रेट 54 फीसदी हो गया है.
ये भी पढ़ें:
'हिंदू करे तो शक्ति प्रदर्शन, मुसलमान करे तो दंगा प्लान', वक्फ कानून पर बोले शोएब जमई
Source: IOCL























