एक्सप्लोरर
महाकुंभ के बाद फ्रांस में भी हिमाचली टोपी पहने नजर आए PM नरेंद्र मोदी, कोई बड़ा संकेत या सिर्फ इत्तेफाक?
पीएम मोदी अपने हाव-भाव और पहनावे से भी संकेत देने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में नरेंद्र मोदी का महाकुंभ और अब फ्रांस में हिमाचली लुक में नजर आने को सियासत से भी जोड़ा जा रहा है.

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ पीएम मोदी
Source : X
PM Narendra Modi France Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस का दौरा पूरा कर अमेरिका रवाना हो चुके हैं. फ्रांस में पीएम मोदी हिमाचली टोपी में नजर आए. इससे पहले 5 फरवरी को पीएम मोदी जब महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे, तब भी उन्होंने हिमाचली टोपी पहनी थी. प्रधानमंत्री का विदेश में यह हिमाचली लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
न सिर्फ बीजेपी नेता, बल्कि आम यूजर्स ने भी प्रधानमंत्री के हिमाचली अवतार को खूब पसंद किया. पीएम मोदी अपने हाव-भाव और पहनावे से भी संकेत देने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में नरेंद्र मोदी का महाकुंभ और अब फ्रांस में हिमाचली लुक में नजर आने को सियासत से भी जोड़ा जा रहा है.
न सिर्फ बीजेपी नेता, बल्कि आम यूजर्स ने भी प्रधानमंत्री के हिमाचली अवतार को खूब पसंद किया. पीएम मोदी अपने हाव-भाव और पहनावे से भी संकेत देने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में नरेंद्र मोदी का महाकुंभ और अब फ्रांस में हिमाचली लुक में नजर आने को सियासत से भी जोड़ा जा रहा है.
Thank you France!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2025
A productive visit concludes, where I attended programmes ranging from AI, commerce, energy and cultural linkages.
Gratitude to President @EmmanuelMacron and the people of France. pic.twitter.com/dLkzPdJOsz
जयराम ठाकुर ने किया PM मोदी का अभिनंदन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस हिमाचली लुक पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा- 'फ्रांस में हिमाचल की संस्कृति एवं मोदी जी के स्नेह की झलक! यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अपने फ्रांस दौरे में भी हिमाचली टोपी साथ लेकर गए हैं, उनकी यह तस्वीर देखकर मन गौरवान्वित एवं प्रफुल्लित है. यह एक तस्वीर ही नहीं बल्कि हिमाचल और संस्कृति के प्रति आदरणीय मोदी जी के स्नेह की एक बानगी है. देवभूमि हिमाचल की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन!’
फ्रांस दौरे में PM की हिमाचली पहचान- सुधीर शर्मा
इसी तरह भाजपा नेता और धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने लिखा- 'प्रधानमंत्री जी के फ्रांस दौरे में हिमाचली पहचान! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी फ्रांस दौरे के दौरान हिमाचली टोपी पहने नज़र आए, जिससे भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक दुनिया के सामने आई. यह न केवल हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि पूरे भारत की समृद्ध विरासत को दर्शाता है'.
यूजर बोले- ये हिमाचली नेताओं के लिए सीख
सोशल मीडिया साइट X पर यूजर निखिल सैनी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस तस्वीर की तारीफ की. सैनी ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी तस्वीर! हिमाचल का इस तरह से प्रतिनिधित्व पहले किसी ने नहीं किया, जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री करते हैं. जबकि स्थानीय नेताओं ने इसे केवल रैलियों या विशेष आयोजनों के लिए प्रतीक बनाया है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी इसे स्थानीय आयोजनों से लेकर अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों तक गर्व के साथ पहनते हैं'.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























