संदीप दीक्षित की चिट्ठी के बाद कल तक के लिए फिर टला दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला
पीसी चाको ने गुरुवार को बताया था कि अगले 24 घंटे में दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का फैसला हो जाएगा लेकिन अब संदीप दीक्षित की चिट्ठी के बाद इसे टाल दिया गया है. संदीप दीक्षित ने पीसी चाको पर आरोप लगाए हैं.

नई दिल्ली: आज दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष का फैसला होना था लेकिन संदीप दीक्षित की चिट्ठी के बाद एक बार फिर ये टल गया है. दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको ने इस बात की जानकारी कल दी थी कि अगले 24 घंटे में दिल्ली कांग्रेस को अध्यक्ष मिल जाएगा लेकिन उसके कुछ ही घंटे बाद संदीप दीक्षित की वो चिठ्ठी सामने आयी है जिसमें उन्होंने शीला दीक्षित के निधन के लिए पीसी चाको के व्यवहार को ज़िम्मेदार ठहराया है.
संदीप दीक्षित ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कहा है कि दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको ने मेरी मां शीला दीक्षित को आखिरी दिनों में परेशान किया और अगर उन्हें मानसिक रूप प्रताड़ित नहीं किया होता तो आज वो हमारे साथ होती. इतना ही नहीं संदीप ने यह भी लिखा है कि सिर्फ़ पार्टी की बैठक में ही नहीं बल्कि सार्वजनिक मंचों पर भी शिला दीक्षित को प्रताड़ित किया गया.
संदीप दीक्षित ने तो पत्र लिखा ही, साथ में उनके समर्थन में दिल्ली के 40 नेताओं ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है कि पीसी चाको ने शीला दीक्षित के आख़िरी दिनों मे उन्हें बहुत परेशान किया और सार्वजनिक मंचों से उनको दिक्कत पहुँचाई. पीसी चाको के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए.
पत्र मे ये भी लिखा गया है कि डॉक्टर ने जब अपनी रिपोर्ट दी तो उसमें भी यह आया कि शीला दीक्षित की पहले भी दो बार बाईपास सर्जरी हो चुकी थी और इस बार जब उनके ऊपर टेंशन बढ़ी तो उस टेंशन को झेल नहीं पाईं. उनका देहांत हो गया. शीला दीक्षित को ये लगने लगा था कि वो कांग्रेस पार्टी को तबाह कर रही हैं जिस पार्टी से वो सबसे ज़्यादा प्यार करती थीं. ये दो अलग अलग पत्र हैं. एक संदीप ने लिखी है और एक उनके समर्थन मे दिल्ली के नेताओं ने लिखी है.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















