ABP Shikhar Sammelan: यूपी में कौन होगा कांग्रेस का चेहरा? जानें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने इस सवाल पर क्या कहा
ABP Shikhar Sammelan: जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिनका स्वार्थ पूरा नहीं होता है, वे लोग पार्टी में नहीं रह सकते हैं.

ABP Shikhar Sammelan: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी जारी है. इस बीच abp न्यूज़ ने राजनीतिक नेताओं का मंच सजाया है. इस मंच पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आएगी.
उन्होंने यूपी में पार्टी के सीएम चेहरे को लेकर कहा कि कि यह हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा. प्रियंका गांधी यूपी की प्रभारी हैं. रोजगार, किसान, कानून-व्यवस्था, किसान और महिला सुरक्षा अहम मुद्दा है. हम जनता की आवाज उठा रहे हैं. सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं. सोनभद्र की घटना को लेकर सड़क पर आंदोलन किया. प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी न्याय की लड़ाई लड़ी. परिवार से मिलीं. ये है प्रियंका गांधी का संघर्ष. उन्नाव, शाहजहांपुर में अन्याय हुआ तो प्रियंका गांधी खुद गईं. हाथरस में अन्याय हुआ तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गए. कांग्रेस लोगों के दिलों में हैं.
'2022 में कांग्रेस की सरकार बनेगी'
कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से दो बार के विधायक लल्लू ने कहा, ''कांग्रेस का लंबा इतिहास है. तीन दशकों से पार्टी सत्ता में नहीं है. कांग्रेस 32 साल पहले थी. यूपी में कांग्रेस के बनाए गए बुनियाद को ही इन लोगों ने लूटा है, भ्रष्टाचार किया है. कांग्रेस कारखाना, बुनकरों के लिए योजना, पीतल उद्योग लेकर आई. राजनीति में बुरे और अच्छे दिन आते रहते हैं. यूपी में जनता कांग्रेस को आशीर्वाद देने जा रही है, 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.''
उन्होंने कहा, ''योगी सरकार ने सैकड़ों मुकदमा मेरे खिलाफ लिखा है. तीन बार जेल में डाला. कार्यकर्ताओं को जेल में डाला है. लेकिन निडरता से कार्यकर्ता लड़ रहा है.''
जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिनका स्वार्थ पूरा नहीं होता है, वे लोग पार्टी में नहीं रह सकते हैं. कांग्रेस ने उन्हें दो बार मंत्री बनाया, सांसद बनाया, विधायक बनाया, जिसकी पहचान कांग्रेस ने बनाई, वो छोड़कर चला गया तो स्वार्थ नहीं है तो क्या है?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























