ABP C-Voter Survey: उत्तराखंड में सीएम पद की पहली पसंद कौन? हरीश रावत, पुष्कर सिंह धामी या जनता को भाया नया विकल्प
ABP C-Voter 2022 Election Survey: यूपी के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में ऐसा कौन सा चेहरा है, जो वोटर्स की पसंद के मामले में पहले नंबर पर है. एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में ये खुलासा हुआ है.

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में बड़ी जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साल 2017 राज्य में सरकार बनाई थी, हालांकि इस राज्य ने इस विधानसभा चुनाव के बाद तीन मुख्यमंत्री देख लिए. मार्च में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था. वहीं जुलाई में एक बार फिर राज्य की सत्ता में बदलाव देखने को मिला और पुष्कर सिंह धामी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया. ऐसे में एक सवाल बेहद अहम है कि यूपी के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में ऐसा कौन सा चेहरा है जो वोटर्स की पसंद में पहले नंबर पर है. एबीपी न्यूज सी वोटर के आज के सर्वे में ये खुलासा होने जा रहा है.
उत्तराखंड में सीएम की पसंद के मामले में हरीश रावत, पुष्कर सिंह धामी, अनिल बलूनी और कर्नल कोठियाल में से हरीश रावत को वोटर्स ने मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद बताया है. 33 फीसदी लोग हरीश रावत को एक बार फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं पुष्कर सिंह धामी को पसंद करने वालों का प्रतिशत 27 फीसदी के करीब है. इसके अलावा अनिल बलूनी को को 18 फीसदी लोग मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं कर्नल कोठियाल 9 फीसदी लोगों की पहली पसंद हैं. अन्य किसी चेहरे की ख्वाहिश रखने वालों का आंकड़ा 13 फीसदी है.
उत्तराखंड में सीएम की पसंद कौन ?
सी वोटर का सर्वे
हरीश रावत- 33%
पुष्कर सिंह धामी-27%
अनिल बलूनी- 18%
कर्नल कोठियाल- 9%
अन्य- 13%
नए सर्वे में कितना बदलाव
पुराने सर्वे और आज के सर्वे में अंतर की बात करें तो हरीश रावत को पिछले सर्वे में 31 फीसदी वोटर्स ने पहली पसंद बताया था, इस बार ये परसेंटेज बढ़कर 33 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं पुष्कर सिंह धामी को पिछले सर्वे में 28 फीसदी लोगों ने पहली पसंद बताया था. इस बार ये प्रतिशत घटकर 27 फीसदी पर है. अनिल बलूनी को पिछले और इस बार के सर्वे में 18 फीसदी लोग ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं कर्नल कोठियाल के प्रतिशत में भी कोई अंतर नहीं है. 9 फीसदी लोगों ने ही उन्हें सीएम की पहली पसंद बताया है. अन्य का प्रतिशत पिछली बार के 14 फीसदी के मुकाबले 13 फीसदी हुआ है.
उत्तराखंड में सीएम की पसंद कौन ?
सी वोटर का सर्वे
नवंबर- आज
हरीश रावत- 31% 33%
पुष्कर सिंह धामी- 28% 27%
अनिल बलूनी- 18 % 18%
कर्नल कोठियाल- 9 % 9%
अन्य- 14% 13%
नोट: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अगले कुछ दिनों में हो जाएगा. चुनावी राज्यों में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 92 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 13 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनस प्लस 5 फीसदी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















