ABP C voter Opinion Poll Highlights: उत्तर, पूरब और पश्चिम में BJP की जीत, दक्षिण में झटका | एबीपी-सी वोटर के सर्वे का अपडेट
ABP C voter Opinion Poll Highlights: एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्रवार सर्वे किया है. चारों रीजन यानी दक्षिण, पश्चिम. पूरब और उत्तर भारत के नतीजे आ चुके हैं.

Background
ABP C Voter Opinion Poll Highlights: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है. आम चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सामने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) है. ऐसे में सवाल है कि लोकसभा चुनाव में किसका पलड़ा भारी होगा? किसी गठबंधन को कितनी सीटें मिलेगी?
इन सवालों को लेकर एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. ये पोल पिछले दो दिन यानी शनिवार (23 दिसंबर) और रविवार (24 दिसंबर) से चल रहा है, लेकिन सोमवार (25 दिसंबर) को पता चलेगा कि एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया के खातें में कितनी सीटें कुल जा सकती है.
इस बार का लोकसभा चुनाव क्यों खास है?
इस बार का लोकसभा चुनाव कई मायनों में खास है. पूरब से पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक सियासी हालात बदले हुए हैं. जो क्षेत्रीय दल अब तक अलग-अलग उम्मीदवार उतारकर बीजेपी का मुकाबला करते आए हैं. वो एक मंच पर खड़े होने की तैयारी कर रहे.
ऐसे में ये समझना सबसे जरूरी हो जाता है कि इस रणनीति से चुनावी तस्वीर में कितना बदलाव आएगा. यह ही कारण है कि हम जोन वाइज पोल किया गया है. यानी पूर्वी भारत, पश्चिमी भारत, उत्तर भारत और दक्षिण भारत के राज्यों में ओपिनियन पोल किया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने पिछले दोनों लोकसभा में बहुमत हासिल किया है. बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार भी ऐसा ही होगा. पीएम मोदी भी कई बार दावा कर चुके हैं कि इस बार हैट्रिक होगी. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया को उम्मीद है कि उसे एकजुट होने का फायदा मिलेगा और लोग उसे सत्ता की चाभी देंगे.
ABP C voter Opinion Poll Live: बीजेपी को मिला बहुमत
एबीपी-सी वोटर का सर्वे सामने आ गया है. इसके मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को फिर से बहुमत मिलता दिख रहा है. सर्वे में एनडीए को 295 से 335 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया को 165 से 205 सीटें मिल सकती है. इसके अलावा अन्य के खाते में 35 से 65 जाने की उम्मीद जताई गई है.
WATCH | 2024 में एक बार फिर बन सकती है कांग्रेस की सरकार ?
— ABP News (@ABPNews) December 25, 2023
सुनिए क्या बोले सपा प्रवक्ता @rajkumarbhatisp @SavalRohit | @sanjayjourno | https://t.co/smwhXUROiK#OpinionPoll #Elections2023 #LoksabhaElection2024 #PMModi #Congress pic.twitter.com/tiBNoETFvr
ABP C voter Opinion Poll Live: उत्तर भारत में NDA को बढ़त
एबीपी-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक एनडीए को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया को 38 प्रतिशत मत मिल सकते हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 20 परसेंट मत जा सकते हैं.
Source: IOCL






















