तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने पर कौन कह रहा पीएम मोदी को थैंक्यू, सड़कों पर तख्तियां लेकर निकले लोग
Tahawwur Rana is under NIA Custody : संयुक्त राज्य अमेरिका से सफल प्रत्यर्पण के बाद 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को NIA स्पेशल कोर्ट ने 18 दिनों की एनआईए रिमांड में भेजा है.

PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 50वें वाराणसी दौरे से पहले शहर में एक विशेष ‘धन्यवाद मार्च’ का आयोजन किया गया. यह मार्च 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू होने पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताने के लिए निकाला गया. मार्च का नेतृत्व BJP पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने किया.
कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए और उन्हें देश की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया. अनूप जायसवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री ने जो संकल्प लिया था, उसे पूरा कर दिखाया है. तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण से न केवल न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम होगा, बल्कि 26/11 के पीछे छिपे अन्य चेहरों को भी बेनकाब किया जा सकेगा.”
लंबे समय से अमेरिका में कैद था मुंबई हमले का मास्टरमाइंड
तहव्वुर राणा पर 2008 में मुंबई में हुए भीषण आतंकी हमलों की साजिश में शामिल होने का आरोप है. वह अमेरिका में कैद था और भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण के लिए लंबे समय से प्रयासरत थी. हाल ही में अमेरिकी अदालत ने उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है, जिससे भारत में उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही का रास्ता साफ हो गया है.
पीएम मोदी के कूटनीतिक सक्रियता से मिली बड़ी सफलता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की कूटनीतिक सक्रियता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के चलते यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मोदी सरकार आतंकवाद और देश की सुरक्षा के मामलों में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरत रही है और यह निर्णय उसी का प्रमाण है.
वाराणसी में आज प्रधानमंत्री मोदी का 50वां दौरा
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 50वां है, जो अपने आप में ऐतिहासिक है. दौरे से पहले यह आभार मार्च भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनके प्रति समर्थन और विश्वास का प्रतीक बना. मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के रहते देश की सीमाएं और नागरिक पूरी तरह सुरक्षित हैं और देश के दुश्मनों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ जैसे नारे गूंजते रहे.”
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















